
रंग रोगन कर स्वच्छता का दे रहे संदेश, अधूरे और अनुपयोगी परिसर
अनूप भार्गव/श्योपुर
निजी शौचालय के नाम पर गुमराह करने के बाद सामुदायिक स्वच्छता परिसर में भी मनमानी की जा रही है।स्वच्छता अभियान के तहत करीब 3 लाख 43 हजार के स्वच्छता परिसर बनाए जाने थे, लेकिन ज्यादातर पंचायतों में यह अधूरे पड़े हैं। वहीं कई जगह पुताई कर निर्माण पूरा दिखाने की कोशिश की गई है। स्वच्छता परिसर पर बहार से रंग-रोगन कर स्वच्छता के संदेश लिखे गए हैं लेकिन वर्तमान स्थिति में शौचालय अधूरे और अनुपयोगी पड़े हुए है।
शौचालयों का बहारी रंग-रोगन दिखाकर निर्माण पूरा होना बताने की कोशिश की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री और सरकार को स्वच्छता अभियान के नाम पर गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। कई ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के अंदर, प्लास्टर, नल फिटिंग, पानी टंकी, फर्श, शौच एक पेशाब घर की सीट, लाइट फिटिंग, अंदर का रंग-रोगन, ड्रेनेज लाइन जैसे काम अब भी नही हुए है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधकर बैठे हैं।
गांवों में स्वच्छता बनी रहे है इनका उद्देश्य
हर परिसर की करीब लागत 3 लाख 43 हजार रुपए निर्धारित है। ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार, मेला सहित अन्य होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को सुविधा मिले और गांवों में स्वच्छता बनी रहे इसी उद्देश्य से सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाए जा रहे हैं। स्वच्छता परिसरों की देखरेख पंचायतों को ही करना है। स्वच्छता परिसरों का यदि कोई सार्वजनिक आयोजन के दौरान उपयोग करेगा तो उससे एक निश्चित राशि भी पंचायत ले सकेगी। हालांकि यह सब ग्राम पंचायतों को ही तय करना है।
जिम्मेदार कर रहे अनदेखी
स्वच्छता परिसरों को देखा जाए तो कुछ जगह इनका निर्माण व्यवस्थित तो कुछ जगह निर्माण में लापरवाही की जा रही है। इनकी गुणवत्ता पर भी जवाबदारों का ध्यान नहीं है। कुछ जगह तो निर्माण पूरा हुए बिना ही कलर कर दिया गया है। बाहर से निर्माण पूरा होने का दिखावा किया जा रहा है। जबकि परिसर के अंदर दरवाजे और प्लास्टर का काम सहित अन्य काम अधूरे देखे जा सकते हैं।
फैक्ट फाइल
जनपद पंचायत लक्ष्य कुल स्वीकृत निर्मित प्रगतिरत
श्योपुर 88 58 4 54
विजयपुर 68 28 2 26
कराहल 42 19 4 15
कुल= 198
स्वीकृत: 105
निर्मित: 10
प्रगतिरत: 95
इनका कहना है
अभी में बाहर हूं इसलिए कुछ भी नहीं बता सकता।
जीएस ढोंगरे, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, जिला पंचायत
Published on:
10 May 2022 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
