
किसानों के लिए खुशखबरी : 10 नवंबर से आएगा नहरों में पानी
श्योपुर. किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए चंबल नहर से पानी 10 नवंबर के बाद ही मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 1 नवंबर को पार्वती एक्वाडेक्ट पर मिलने वाला चंबल नहर का पानी अब 10 नवंबर को आएगा। किसानों की डिमांड न होने का हवाला देकर जलसंसाधन विभाग ने पानी छोड़ने की तारीख 10 दिन आगे बढ़ा दी है।
जलसंसाधन विभाग का तर्क है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई बारिश के चलते अभी जमीन में नमी है, लिहाजा किसानों को रबी फसलों के लिए पानी की फिलहाल आवश्यकता नहीं है। इससे पहले 17 अक्टूबर को चंबल नहर पानी बंटवारे को लेकर हुई अंतरराज्यीय तकनीकी कमेटी की बैठक में मप्र के अफसरों ने चंबल नहर में 1 नवंबर को पानी पार्वती एक्वाडेक्ट पर मांगा था। लेकिन बीते रोज हुई समीक्षा के बाद अब मप्र ने राजस्थान को नए सिरे से डिमांड भेजी है। जिसके अनुसार अब 10 नवंबर को पार्वती एक्वाडेक्ट पर 2500 क्यूसेक पानी की मांग की है। जिसके बाद किसानों की डिमांड अनुसार चंबल मुख्य नहर में पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी।
अब 10 नवंबर को आएगा चंबल नहर में पानीजिले में 65 हजार हेक्टेयर में होगी सिंचाई
इस बार चंबल नहर के पानी से जिले में 65 हजार हेक्टेयर रकबे में सिंचाइ का लक्ष्य लिया गया है। जिसके लिए जलसंसाधन विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। इस रकबे में किसान गेहूं की फसल करते हैं।
अभी जमीन में नमी है, जिसके कारण पानी की डिमांड नहीं है। इसी के चलते मप्र ने अब 10 नवंबर से पार्वती एक्वाडेक्ट से पानी मांगा है। लिहाजा पानी छोड़ा जाएगा।
-संदीप सोहेल, कार्यपालन यंत्री, जलप्रबंधक प्रकोष्ठ कोटा (मप्र शासन)
Published on:
27 Oct 2022 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
