12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शुरु हुआ गुप्ता नवरात्र का पूजन, मां की कृपा पाने के लिए करें ये पूजन

इस बार दस दिन की होगी नवरात्र,दो दिन रहेगी द्वितीया तिथि

less than 1 minute read
Google source verification
gupt navaratre poojan vidhi 2019

शुरु हुआ गुप्ता नवरात्र का पूजन, मां की कृपा पाने के लिए करें ये पूजन

श्योपुर । तंत्र मंत्र साधना और कार्य सिद्धि के लिए विशेष महत्वपूर्ण गुप्त नवरात्र 5 फरवरी से शुरू हो रहे है। खास बात यह है कि इस बार गुप्त नवरात्र दस दिन के होगे। नवरात्र का समापन 14 फरवरी को नवमी के साथ होगा। द्वितीया तिथि दो दिन होने के कारण गुप्त नवरात्र में एक दिन अधिक रहेगा और नवरात्र नौ दिन की जगह दस दिन के होगे।


ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक गुप्त सिद्धियों की प्राप्ति के लिए गुप्त नवरात्र में भी मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों की आराधना के साथ ही 10 महाविद्या की पूजा की जाती है। खास तौर पर गुप्त नवरात्र में तंत्र साधना की जाती है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नौ दिनों तक दुर्गा माता के मंत्रों में से किसी एक मंत्र का जप करने से हर मनोकामना पूरी होती है। मां दुर्गा की विशेष कामना पूर्ति मंत्रों का वर्णन देवी भागवत पुराण में मिलता है। इन मंत्रों का गुप्त नवरात्र में जप करने से संतान सुख,रोग, दरिद्रता,धन आदि की सभी समस्याओं का निवारण होता है। गुप्ता नवरात्र आषाढ और माघ माह के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है। इसे तंत्र पूर्जा के लिए बहुत खास माना जाता है।


देवी मंदिरों में होगे कई कार्यक्रम
गुप्त नवरात्र के दौरान देवी मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पनवाड़ा स्थित मां अन्नपूर्णा माता मंदिर, दुर्गापुरी माता मंदिर, ओछा की कंकाली माता मंदिर, जाटखेड़ा माता मंदिर, बड़ौदा की बड़वासन माता मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों पर दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेगे।


10 महाविद्याओं की होगी पूजा-अर्चना
गुप्त नवरात्र की पूजा के नौ दिन में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की बजाय दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है। ये 10 महाविद्याए मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी,भुवनेश्वरी, छिन्न मस्ता,त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमलादेवी है।