29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयपुर के दर्जन भर गांवों में गिरे ओले,

श्योपुर में छाए रहे बादल Hail fell in a dozen villages of Vijaypur, news in hindi, mp news, sheopur news

less than 1 minute read
Google source verification
विजयपुर के दर्जन भर गांवों में गिरे ओले,

विजयपुर के दर्जन भर गांवों में गिरे ओले,

विजयपुर/श्योपुर. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बिगड़े मौसम ने जिले में दूसरे दिन भी असर दिखाया। हालांकि श्योपुर क्षेत्र में तो बादल ही छाए, लेकिन विजयपुर क्षेत्र मेंं तो न केवल बारिश हुई बल्कि ओले भी गिरे हैं। यही वजह है कि क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में फसलों में काफी नुकसान बताया जा रहा है।

यूं तो गुरुवार की रात को भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन शुक्रवार की दोपहर बाद विजयपुर क्षेत्र में आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। विजयपुर नगर सहित आसपास के दर्जनों गांवों में शाम साढ़े चार बजे से पांच बजे तक बारिश हुई और ओले भी गिरे। हालांकि इन ओलों से किसानों की फसल में कितना नुकसान हुआ है, यह तो पटवारियों के द्वारा फसल सर्वे के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन किसानों की माने तो विजयपुर, बैनीपुरा, गोपालपुर, आरौदा, छापर, मैदावली, चंदेली, लाडपुरा, अर्रोद, पार्वती बड़ौदा, दाउदपुर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं, जिससे गेहूं, सरसों आदि की फसलों में काफी नुकसान हुआ है।
इस संबंध में विजयपुर के प्रभारी तहसीलदार शिवराज मीणा का कहना है कि ओले कहां-कहां गिरे हैं, इसको हम पटवारियों के द्वारा सर्वे कर दिखवाते हैं, उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।

रबी फसलों पर संकट के बादल
जिले में इस बार डेढ़ लाख से अधिक हेक्टेयर के रकबे में रबी फसलों बोई गई हैं, जिनमें से सरसों और चना की कटाई चल रही है, जबकि गेहूं की फसल पकाव की ओर है। ऐसें में बार-बार बिगड़ते मौसम से किसान चिंतित हैं। मौसम विभाग की माने तो अब आगामी 24 व 25 मार्च को भी फिर मौसम बिगड़े और बारिश की संभावना बन रही है।

Story Loader