27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान मंदिर पर खाना खाने के बाद आधा दर्जन की बिगड़ी तबीयत

जिला अस्पताल में कराया भर्ती, एक बालक कोटा रैफर    

less than 1 minute read
Google source verification
हनुमान मंदिर पर खाना खाने के बाद आधा दर्जन की बिगड़ी तबीयत

हनुमान मंदिर पर खाना खाने के बाद आधा दर्जन की बिगड़ी तबीयत

श्योपुर. गोरस-श्यामपुर हाइवे स्थित डाब की तलैया हनुमान मंदिर पर सोमवार की शाम को खाना खाने के बाद मंदिर के महंत सहित आधा दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उनको इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल ले लाया गया। जहां इलाज मिलने के बाद भी उनकी उल्टियां होना बंद नहीं हुई। जिस कारण उनको जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से एक बालक को हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण कोटा रैफर कर दिया गया।

ओछापुरा-श्यामपुर के बीच घनघोर जंगल में स्थित डाब की तलैया हनुमान मंदिर पर साधु-संत रहते हैं। यहां दर्शनोंं के लिए श्रद्धालु भी पहुंच जाते हंै। सोमवार की रात को मंदिर पर साधु संत और श्रद्धालु सहित छह लोग थे। जिन्होंने मंदिर पर भोजन बनाने के बाद खाया। भोजन में दाल-टिक्कड़ खाए थे। बताया गया है कि भोजन करने के कुछ देर बाद ही ओम गिरी महाराज, मुरारी गिरी महाराज, संजय शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, काशी बाई और बालक टुंडा को उल्टियां होना शुरु हो गई।

रात 10 बजे इन सभी लोगों को इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल ले जाया गया।जहां इनकी हालत में सुधार नहीं होने पर इनको जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज मिलने के बाद पांच लोगों की हालत में सुधार आ गया। टुंडा की हालत में सुधार नहीं आया। उसे कोटा रैफर किया। कोटा में बालक की स्थिति में सुधार बताया गया है।

रात को वीरपुर से रैफर होकर छह लोग जिला अस्पताल आए थे। जिनमें से एक को प्राथमिक इलाज के बाद रैफर कर दिया गया। शेष पांच को यही भर्ती उनका इलाज किया। अब उनकी हालत में सुधार है। फूड पॉइजनिंग की स्थिति लग रही है।

डॉ यतेन्द्र रावत, ड्यूटी डॉक्टर,जिला अस्पताल, श्योपुर