
आचार संहिता के आसार के बीच भव्य हजारेश्वर मेले की योजना
श्योपुर। नगरपालिका श्योपुर में वर्तमान परिषद के कार्यकाल का ये अंतिम वर्ष है, लिहाजा इस कार्यकाल में श्री हजारेश्वर मेले का आयोजन भी अंतिम रहेगा। यही वजह है कि नपा परिषद इस बार मेले को भव्य बनाने की तैयारी में है। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लग सकती है, लेकिन बीते रोज परिषद में मेले की स्वीकृति का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब नपा प्रशासन ने मेले के टेंडर व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी है।
नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता सहित पार्षदों की भी मंशा है कि इस बार मेले में होने वाले मंचीय कार्यक्रम भी अच्छे स्तर के होने चाहिए। यही वजह है कि कलाकारों का चयन भी काफी मंथन के बाद किया जाएगा। हालांकि अभी मेले की तिथियां तय नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि आगामी अप्रैल-मई में श्री हजारेश्वर मेला लगेगा, जो पूरे एक माह तक सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। ऐसे में वर्ष 2014 में गठित वर्तमान परिषद अपने अंतिम वर्ष में मेले को भव्यस्तर पर लगाने के लिए प्रयास कर रही है। इसमें जहां कवि सम्मेलन और मुशायरे में बड़े कवि व शायर बुलाए जाएंगे, वहीं ऑर्केस्ट्रा, भजन संध्या सहित अन्य कार्यक्रमों में भी बड़ेस्तर के कलाकार बुलाए जाने की चर्चाएं हैं। वहीं दूसरी ओर संभावना है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मार्च से मई तक रहेगी। मेले पर इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में चर्चाएं ये भी है कि इस बार मेले की तिथियां आगे बढ़ा दी जाए, ताकि मई-जून में मेले का आयोजन बिना किसी बाधा के भव्य रूप से हो सके।
70 साल पूर्व पशु मेले के रूप में हुई थी शुरुआत
पूरे एक माह तक आकर्षण का केंद्र रहने वाले श्री हजारेश्वर मेले की शुरुआत 70 साल पूर्व पशु मेले के रूप में हुई थी। वहीं वर्ष 196 4 में मेले को एक नई दिशा मिली, जब नगरपालिका श्योपुर ने इसका आयोजन करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि वर्ष 1964 में नगरपालिका श्योपुर ने मेले की आयोजन की बागडोर संभाली और दुकानदारों, पशु विक्रेताओं व सैलानियों के लिए सुविधाएं प्रदान करना शुरू किया। यही कारण रहा कि श्योपुर का हजारेश्वर मेला अपनी अलग पहचान रखता है।
निश्चित रूप से इस बार हजारेश्वर मेला भव्यस्तर पर आयोजित हेागा। इसके लिए कलाकारों का चयन भी अच्छे स्तर का होगा।
दौलतराम गुप्ता, अध्यक्ष, नगरपालिका श्योपुर
Published on:
11 Feb 2019 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
