
कियोस्क सेंटर के बाहर खड़े महिला व पुरुष।
श्योपुर/सोईंकला/मानपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम का सख्ती से पालन कराने के लिए ज्यादातर लोग इसका पालन कर रहे हैं तो कुछ 500 रुपए निकालने कियोस्क सेंटर पर भीड़ जमा कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा लॉकडाउन के दौरान सोमवार को सुबह 7 सेदोपहर 12 बजे तक मिली छूट के दौरान श्योपुर शहर सहित मानपुर, सोईंकला व अन्य जगह देखने को मिला। मजदूर खातों में डाली गई राशि निकलवाने कियोस्क सेंटर पर पहुंचे।
सेंटर पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था। कई लोग बिना मास्क लगाए खड़े थे। पैसे निकलवाने के लिए सबसे ज्यादा महिलाएं कियोस्क सेंटर पर नजर आ रही थीं। खास बात यह रही कि कियोस्क सेंटर खुलने से पहले ही महिलाओं की लंबी कतार उनके सामने लग गई। बारी जब भुगतान की आई तो पता चला कि इनके खाते में तो पैसा ही नहीं आया है। इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे जो खाते में पैसा आया कि नहीं यह देखने आए। उनका कहना था कि यदि पैसा मिल जाता है तो इससे हमें राहत मिलती। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से महिला जनधन खातों में अप्रैल माह से तीन महीने तक 500 रुपए देने की घोषणा के बाद से बैंक और कियोस्क सेंटर पर लाइन लगना शुरू हो गई है।
Published on:
06 Apr 2020 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
