12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान कर्जा माफी को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार ने दिए बैंक को ये काम करने के आदेश

ऋण माफी योजना को लेकर हुई बैठक, सीइओ ने की समीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
kisan karz maafi yojna latest news

किसान कर्जा माफी को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार ने दिए बैंक को ये काम करने के आदेश

श्योपुर । जय किसान फसल ऋण माफी योजना को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिला पंचायत सीइओ राजेश शुक्ल ने बैंकवार प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीइओ ने कहा कि एसबीआई एवं यूको बैंक द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, बल्कि योजना में धीमी गति से कार्रवाई की जा रही है। सीइओ शुक्ल ने लीड बैंक ऑफिसर को निर्देश दिए कि योजना में दो दिवस के अंतर्गत सभी बैंकों के माध्यम से की जाने वाली कार्रवाई पूरी कराई जाए, साथ ही दोनों बैंकों को इस दिशा में पाबंद किया जाए।


बैठक में सीइओ शुक्ल ने कहा कि योजना के अंतर्गत 84 प्रतिशत फॉर्म प्राप्त हुए हैं। शेष 16 प्रतिशत फॉर्मों की फीडिंग दो दिवस में की जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के दो या उससे अधिक बार नाम दर्ज हैं, उनकी सूची तैयार कराई जाए, जिससे उनका निराकरण हो सके। नोडल अधिकारी आवंटित क्षेत्र एवं बैंक के माध्यम से सभी प्रकार की कार्रवाई को अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जो नाम छूट गए हैं। उनको देखकर आवश्यक सुधार की दिशा में कार्रवाई संबंधित अधिकारी करें। बैठक में एसीईओ शकील कुर्रेशी, डीडीए पी गुजरे, लीड बैंक ऑफिसर मुरलीधर पूर्ति, डीआईओ दीपेंद्र कटियार, जनपद सीइओ श्योपुर पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।