
आधुनिक सजावट के बीच खोती जा रही ‘मांडणा’ कला। जानिए क्या है यह कला?
श्योपुर. पाश्चात्य संस्कृति और आधुनिकीकरण के दौर में अब दीपावली के त्योहार पर भी आधुनिकता का रंग चढ़ रहा है। यही वजह है कि राजस्थानी संस्कृति में रचे-बसे श्योपुर जिले में ग्रामीण लोक कला की शान रही मांडणा कला (मांडना) अब धीरे-धीरे अपनी पहचान खोती जा रही है। एक दशक पूर्व तक दीपावली और अन्य तीज त्योहारों के साथ मंगल कार्यों के मौके पर घरों को सजाने-संवारने में सबसे आगे रहने वाली मांडणा कला बीते जमाने की बात हो गई है। हांलाकि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इक्का-दुक्का स्थानों पर मांडणे बने हुए दिख जाते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र से यह कला लगभग गायब हो गई है।
राजस्थान की लोक कला है मांडणा
घरों को सजाने के लिए एक दशक पूर्व तक जो मांडणे मांडे जाते थे, उनमें छ: फूल्या, पगल्या जैसे मांडने शामिल रहा करते थे। इन कलाकृतियों की खास बात ये होती थी कि इन्हें कितने ही बड़े और छोटे साइज में बनाया जा सकता था। मांडणा कला के कलाकार बताते हैं कि इसमें हर सीजन और हर त्योहार के मांडणे रहते हैं। जैसे पगल्या का मांडणा खास तौर पर दीप पर्व के लिये किया जाता है। यूं तो मूलत: ये मांडणा राजस्थान की लोक कला है, लेकिन एक दशक पूर्व तक श्योपुर जिले में भी इसका खासा जोर था।
कलाकारों की थी पूछ परख
एक दशक पूर्व तक जिले में प्रत्येक त्योहार पर मांडणा कला के बिना अधूरा माना जाता था। जिलेमर में इसके कलाकारों की खासी पूछ-परख थी। लोग हर तीज त्योहार पर इन कलाकरों से घरों की साज-सज्जा करवाया करते थे, लेकिन आज समय के साथ ही मांडणा कला लगभग बंद सी हो गई है।
मांडला कला हमारी लोक संस्कृति की पहचान है। लेकिन अब ये आधुनिकता की दौड़ में खो गई है, इसे संरक्षण की आवश्यकता है। सहरिया संग्रहालय में हमने इसे संजोया हुआ है।
कैलाश पाराशर, समाजसेवी, श्योपुर
Published on:
24 Oct 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
