22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में केवल श्योपुर के वीरपुर मेंं ड्रॉन से मैपिंग

मध्यप्रदेश में केवल श्योपुर के वीरपुर मेंं ड्रॉन से मैपिंगसर्वे ऑफ इंडिया द्वारा देश भर का बनाया जाएगा डिजिटल नक्शा, मध्यप्रदेश में पायलेट प्रोजेक्ट के लिए श्योपुर के वीरपुर कस्बे में शुरू हुई मैपिंग

2 min read
Google source verification
मध्यप्रदेश में केवल श्योपुर के वीरपुर मेंं ड्रॉन से मैपिंग

मध्यप्रदेश में केवल श्योपुर के वीरपुर मेंं ड्रॉन से मैपिंग

श्योपुर,
बदलते वक्त के साथ अब देश में डिजिटल मानचित्र बनाने की कवायद की जा रही है। इसी के तहत वैज्ञानिक संस्थान सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा बुधवार को श्योपुर जिले के वीरपुर कस्बे में भी हाइरेजोल्यूशन के ड्रॉन कैमरों के मदद से डिजिटल मैपिंग की गई। विशेष बात यह है कि पूरे मध्यप्रदेश में डिजिटल मैपिंग के इस पायलेट प्रोजेक्ट में श्योपुर जिले के वीरपुर को ही चिन्हित किया गया है। जिसके चलते बुधवार को सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के साथ वीरपुर में मध्यप्रदेश भू अभिलेख विभाग के आला अफसर भी मौजूद रहे।

बुधवार को आयुक्त भू अभिलेख मध्यप्रदेश जीबी पाटिल और डीसीएलआर प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में सर्वे ऑफ इंडिया की हैदराबाद और जबलपुर से आई 12 सदस्यीय टीम ने कस्बे में चार जगह पाइंट लगाकर ड्रॉन कैमरे को उड़ाया गया और वीरपुर कस्बे की आबादी क्षेत्र के फोटोग्राफ्स लिए। जिसके बाद अब डाटा कलेक्शन किया जाएगा और फिर स्थानीय राजस्व अमले के साथ फील्ड सर्वे होगा, तब जाकर वीरपुर कस्बे का डिजिटल नक्शा तैयार होगा। बताया गया है कि इस प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लगेगा। बुधवार को ड्रॉन मैपिंग के दौरान भू अभिलेख विभाग और राजस्व अफसरों के साथ ही सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के सदस्य मौजूद रहे। बताया गया है कि वर्तमान में जो पटवारी नक्शे रहते हैँ, उनमें दर्शाई गई दूरी का अनुपात काफी ज्यादा रहता है। लेकिन नए डिजिटल नक्शों में ये काफी कम होगा और नक्शे स्पष्ट भी होंगे। यही नहीं डिजिटल मैपिंग से मकान, दुकान आदि की स्थिति भी साफ दिखेगी। इसके लिए हाइरेजोल्यूशन इमेज वाले ड्रॉन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है।

देश भर का बनेगा डिजिटल नक्शा
बताया गया है कि भारत के वैज्ञानिक संस्थान सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोंस की मदद से देश का डिजिटल नक्शा बनाया जा रहा है। इसके लिए अभी कुछ राज्यों में शुरूआत हो गई है, लेकिन कुछ राज्यों में इसे अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में इसके पायलेट प्रोजेक्ट में श्येापुर जिले की वीरपुर तहसील के वीरपुर कस्बे को लिया गया है और बुधवार को ड्रॉन से मैपिंग हुई।


वीरपुर पायलेट प्रोजेक्ट में
सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा डिजिटल मैपिंग की जा रही है, जिसमें मध्यप्रदेश में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत श्योपुर के वीरपुर कस्बे को चुना गया है। बुधवार को ड्रॉन से फोटोग्राफी हो गई है, अब डाटा कलेक्शन, फील्ड सर्वे आदि के बाद डिजिटल नक्शा तैयार होगा।
प्रदीप शर्मा
डीसीएलआर, ग्वालियर


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग