18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारी पार्वती थारे काई जचग्यो भोड़ोनाथ शंकर लहरी…..

-गिलास गांव के ग्रामीणों ने निकाली जाटखेड़ा माता की पदयात्रा-झंडा चढ़ाकर मांगी क्षेत्र की खुशहाली

less than 1 minute read
Google source verification
sheopur

sheopur

सोंईकलां/श्योपुर
सोंई क्षेत्र के गिलास गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना को लेकर जाटखेड़ा माता की पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष भजनों पर नाचते और जयकार लगाते हुए माता के दरबार में पहुंचे। जहां श्रद्धालु ग्रामीणों ने झंडा चढ़ा कर पदयात्रा का समापन किया,साथही क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश के लिए माता पार्वती से प्रार्थना की।
दरअसल क्षेत्र के लोग काफी समय से क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश के लिए जाटखेड़ा स्थित मां पार्वती की पदयात्रा निकालकर झंडा चढ़ाते आए है। इसी क्रम मेंं सोमवार को सोंई क्षेत्र के गांव गिलास के ग्रामीणों ने जाटखेड़ा माता की पदयात्रा निकाली। गाजेबाजे के साथ निकाली इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भजनों पर जहां खूब नृत्य किया,वहीं जमकर गुलाल भी उड़ाया। यह पदयात्रा नंदापुर, ज्वालापुर, रायपुरा होते हुए शाम को जाटखेड़ा स्थित पार्वती माता के दरबार में पहुंची। जहां पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों ने माता के जयकारों के बीच झंडा चढ़ाया और अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की।