श्योरपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से खोले जाने वाले आजीविका मार्ट का आज जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण। निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों से बात की। अधिकारियों से बात करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने मार्ट में किसी प्रकार की कमी न इसका विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। गौरतलब है कि 22 फरवरी को मार्ट का लोकर्पण किया जाएगा। इस मार्ट में आजीविका से जुडे सभी प्रकार के उत्पाद मिलेंगे।