20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर में खुलेगा मेडीकल कॉलेज, केंद्र सरकार ने मंजूर किए 325 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार ने श्योपुर सहित छह कॉलेजों को दी मंजूरी, आदिवासी बाहुल्य श्योपुर जिले के सात लाख लोगों को मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
श्योपुर में खुलेगा मेडीकल कॉलेज, केंद्र सरकार ने मंजूर किए 325 करोड़ रुपए

श्योपुर में खुलेगा मेडीकल कॉलेज, केंद्र सरकार ने मंजूर किए 325 करोड़ रुपए

श्योपुर,
स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम श्योपुर जिले में अंतत: मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई। केंद्र सरकार ने प्रदेश के छह नए कॉलेजों को मंजूरी दे दी है,जिनमे श्योपुर भी शामिल है। श्योपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण नागदा में होगा, जिसकी लागत 325 करोड़ रुपये आएगी।


बताया गया है कि सोमवार को केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में छह नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मंजूरी दे दी है। श्योपुर, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ और मंडला के साथ महेश्वर में ये कॉलेज खोले जाएंगे। इन कॉलेजों के साथ मप्र में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्यर 13 से बढ़कर 20 हो जाएगी। एक कॉलेज खोलने में लगभग 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से 60 फीसदी राशि केन्द्र सरकार देगी।


गत माह आवंटित हो चुकी है 50 बीघा जमीन
श्योपुर में मेडीकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन ने एक पखवाड़े पूर्व ही ग्राम नागदा में लगभग 50 बीघा जमीन मेडीकल कॉलेज के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवंटित कर दी है। ग्राम पंचायत की 2 अक्टूबर की ग्राम सभा में ठहराव-प्रस्ताव के बाद कलेक्टर श्योपुर ने ग्राम नागदा में भूमि सर्वे क्रमांक 622 मिन 1 में स्थित सरकारी जमीन में से 10.100 हेक्टेयर (लगभग 50 बीघा )जमीन मेडीकल कॉलेज निर्माण के लिए आवंटित कर दी है।