24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: चुनाव से दो दिन पहले कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री शिवराज, बोले – ‘मैं सरकार नहीं,परिवार चलाता हूं’

शिवराज बोले-मैं किसानों की मेहनत की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं

less than 1 minute read
Google source verification
shivraj_singh_chauhan_in_vijaypur.jpg

बड़ौदा और विजयपुर में , मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकल आऊंगा: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि भाजपा पीएम किसान निधि दे रही है, सीएम किसान निधि दे रहे हैं। अब हम खेत सड़क भी बनाएंगे। अब गेहूं 2700 रुपए प्रति क्ंविटल खरीदा जाएगा और धान 3100 रुपए में खरीदेंगे। हम किसानों की तस्वीर बदल देंगे, क्योंकि मैं किसानों की मेहतन की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिल भी मैं भरूंगा। किसानों के प्रकरण वापस लिए जाएंगे। 100 यूनिट तक 100 रुपए में बिजली मिलेगी।

उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को झूठ बोलने वाला बताया, साथ ही कहा कि इनके चक्कर में मत आना, यदि कांग्रेस आ गई तो सत्यानाश कर देगी। ये भी रहा खास-खास -सबसे पहले श्योपुर के बड़ौदा में सभा हुई। यहां सुबह 9.55 बजे का समय था और सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 10.10 बजे पहुंच गया। -मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह ने बड़ौदा में 23 मिनट और विजयपुर में 21 मिनट का दिया भाषण। -मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह ने बड़ौदा में भाजपा प्रत्याशी दुर्गालाल विजय को लेकर कहा कि इस बार आपको इन्हें जिताना है, अगली बार हम इन्हें रिटायर कर देंगे।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: 33 साल का तिलिस्म रहेगा बरकरार या भाजपा-बसपा करेंगी सेंधमार
ये भी पढ़ें : mp election 2023 : श्योपुर से स्वास्थ्य और रोजगार के लिए पलायन करना बड़ी मजबूरी


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग