
फोटो- पत्रिका
MP News: यूं ही मध्यप्रदेश को अजब-गजब का टाइटल नहीं दिया गया है। यहां पर कारनामा भी अजब-गजब ही हुआ है। जिसे देखकर लोग हैरान हैं। मामला श्योपुर का बताया जा रहा है। यहां पर अपनी जान हथेली पर रखकर लोग अपनी बाइकें दौड़ा दीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शुक्रवार को बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे आदिवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके कारण श्येापुर-माधोपुर हाइवे में सलापुरा पुलिया पर जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को आवाजाही कठिन हुई, तो उन्होंने वैकल्पिक रास्ता अपनाया। पहले नैरोगेज पुल से ट्रेन न आता देखकर एक युवक ने अपनी बाइक पटरी से निकाल दी। जिसके बाद तकरीबन 200 से ज्यादा बाइकें नेरोगेज ट्रैक से गुजरी।
ट्रैक से जान जोखिम में डालकर निकलते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जो कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया है। हालांकि, पुलिया के पास कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। जिसके कारण लोगों ने अपनी बाइकों को रेलवे ट्रैक से गुजर दिया।
Published on:
28 Jun 2025 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
