mp news: एमपी में शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के ट्रायल का दूसरा दिन, 1 जुलाई से होगा अनिवार्य..
mp news: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अब लोक शिक्षण संचालनालय ने मोबाइल एप के माध्यम अटेंडेंस लेने की तैयारी की है। इसके लिए हमारे शिक्षक एप का ट्रायल सोमवार 23 जून से शुरू हो गया है जो कि 30 जून तक चलेगा। इसके बाद 1 जुलाई से इसे अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। श्योपुर जिले में भी इस व्यवस्था में जिले के साढ़े 3 हजार शिक्षकों को स्कूलों में अपनी उपस्थिति एप पर दर्ज करानी होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने बीते रोज निर्देश जारी किए थे।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार ट्रायल के दौरान पहले दिन सोमवार को शिक्षकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि कई शिक्षक तो इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस नई व्यवस्था के तहत शिक्षक विद्यालयों में पहुंचकर एक घंटे के अंतराल में ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करेंगे। जब छुट्टी होगी तब आधा घंटा पूर्व या बाद में ई-उपस्थिति लगेगी। निर्धारित समय सीमा के पश्चात उपस्थिति दर्ज करने पर आधे दिन का आकस्मिक अवकाश दर्ज किया जाएगा। बताया गया है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फेस रिकॉग्निशन (फेस स्कैन) के जरिए उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सार्थक एप शिक्षकों के स्थान और चेहरे की पहचान करेगा। एप शिक्षकों के हर मूवमेंट को भी ट्रैक करेगा।
इस नई व्यवस्था में कर्मचारियों और शिक्षकों के सभी आवेदन प्लेटफार्म के माध्यम से प्रस्तुत करने की सुविधा होगी। यही वजह है कि इस एप के बाद अब शिक्षकों को अपने स्वत्वों से संबंधित आवेदन देने, उनके हितलाभ की जानकारी, उनका संधारण, व्यक्तिगत लाभ एवं स्वत्वों के भुगतान की भी सुविधा होगी। इसी एप के माध्यम से अब शिक्षक अपने अवकाश आदि के आवेदन भी दे सकेंगे। इसी एप पर शिक्षकों की क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान आदि विभाग से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध भी रहेगी।