
फाइल फोटो। (सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक 30 साल की महिला ने अपने ही भतीजे पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला अपने पति व बच्चों को छोड़कर बीते दो साल से भतीजे के साथ लिव इन में रह रही थी। महिला का आरोप है कि भतीजे ने लिव इन में रहते वक्त उसके साथ शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इंकार कर धमकी देकर भाग गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
शहर के हजीरा थाना इलाके में रहने वाली 30 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी 6 साल पहले उसकी शादी गदाईपुरा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद वो पति के साथ किराए के मकान में रहती थी और उनके दो बच्चे भी हुए। मकान के दूसरे कमरे में उसका भतीजा भी किराए से रहता था और रिश्तेदार होने के कारण उनका एक दूसरे के घर आना जाना था। इसी दौरान वो भतीजे से प्यार करने लगी और भतीजा भी उससे प्यार करने लगा।
पीड़िता के मुताबिक करीब दो साल पहले भतीजे के प्यार में उसने पति व बच्चों को छोड़ दिया और भतीजे के साथ लिव इन में रहने लगी। लिव इन में रहने के दौरान भतीजे ने कई बार शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन अब वो शादी के वादे से मुकर गया है और शादी करने की बात कहने पर मारने की धमकी देकर घर से भाग गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
24 Jun 2025 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
