5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन पहले बहन और अब भाई के लिए काल बना सांप बिस्तर में मरा मिला…

mp news: सात दिन में 16 साल की बच्ची और 8 साल के बेटे की सांप के काटने से मौत होने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़...।

2 min read
Google source verification
chhatarpur snake news

chhatarpur snake news। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रनमऊ गांव में बीते सात दिनों में दो बार एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सात दिनों के भीतर परिवार के दो मासूम बच्चों की सर्पदंश से मौत ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को मातम में डुबो दिया है। सात दिन पहले जिस सांप ने 16 साल की बहन की जान ली थी उसने बीती रात 8 साल के बच्चे की भी जान ले ली। हैरानी की बात है कि जिस बिस्तर पर सांप ने बच्चे को काटा उसी बिस्तर पर सांप भी मरा मिला है।

बिस्तर पर सो रहे बच्चे को सांप ने काटा

लवकुशनगर थाना क्षेत्र के रनमऊ गांव में बीती रात 8 साल का बच्चा आर्यन अपने घर में बिस्तर पर सो रहा था। बिस्तर पर सोते वक्त उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों को जैसे ही इसकी भनक लगी, वे तुरंत उसे लवकुशनगर अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने बिस्तर की जांच की, तो उसी में मरा हुआ सांप मिला, जिसे वे अस्पताल ले आए।

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर पति से मारपीट और फायरिंग, पत्नी-बच्चों को किया अगवा..

सात दिन पहले बहन को भी इसी सांप ने काटा था

दिल दहलाने वाली बात यह है कि सात दिन पहले इसी सांप ने आर्यन की 16 साल की बहन पिंकी को डस लिया था, तब पिंकी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे अपने बिस्तर पर सो रहे थे, जब यह हादसा हुआ। सात दिनों में दो बच्चों की मौत से लखन प्रसाद का परिवार पूरी तरह टूट चुका है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें- एमपी के मंत्री का विवादित बयान..'कांग्रेसी सांसद चुन लेते तो वो सीधे कट्टा देते तुममें'..