
वन भूमि पर किया कब्जा, टीम पहुंची तो भागे
विजयपुर. पूर्व रैंज क्षेत्र की धोवनी बीट में नेहरखेडा गांव के पास वन भूमि को समतल कर खेती योग्य बनाए जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही कब्जा करने वाले भाग चुके थे। वन टीम को सूचना मिली थी कि सरपंच द्वारा वन जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है।
रैंज के प्रभारी रैंजर सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन टीम के वहां पहुंचने से पहले ही भू-माफिया वहां से ट्रैक्टर को लेकर भाग खड़े हुए थे। बताया गया है कि नेहरखेड़ा पंचायत के सरपंच द्वारा पिछली साल भी वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर जमीन जोती गई थी।
हमें कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि नेहरखेडा सरपंच ट्रैक्टर से जंगल की जमीन को जोत रहा है। हम तुरंत उस जगह पर पहुंचे लेकिन वह अपने सामान और ट्रैक्टर को लेकर भाग गए थे। जमीन पर कब्जा करने वाले जल्द हमारे कब्जे में होंगे।
सुरेश प्रभारी, रैंजर वन परिक्षेत्र पूर्व विजयपुर
Published on:
03 Oct 2021 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
