
गारंटी पीरियड में उखड़ी एक करोड़ की सड़क
श्योपुर
एक साल पहले एक करोड़ रुपए खर्च कर बनाई महज साढ़े तीन किलोमीटर की सड़क अभी गारंटी पीरियड में है, लेकिन सड़क अभी से उखड़ गई है। यही नहीं सड़क में अनगिनत गड्ढे हो गए हैं। ये स्थिति है श्योपुर-बारां इंटरस्टेट हाइवे पर स्थित ग्राम चंद्रपुरा से ग्राम लूंड तक की सड़क की, जो गारंटी पीरियड में ही उखडऩे लगी है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। विशेष बात यह है कि जब सड़क बनी थी, तत्समय ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी, लेकिन तत्समय अफसरों ने ध्यान दिया। यही वजह है कि सड़क जर्जर हाल में है।
बड़ौदा तहसील क्षेत्र के ग्राम लूंड और भसुंदर सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों की लंबी मांग के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2016 में 3.35 किलोमीटर लंबी ये सड़क स्वीकृत की गई। 1 करोड़ 18 लाख 4 हजार रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का काम एक तो संबंधित ठेकेदार ने धीमी गति से किया, ऊपर से गुणवत्ता पर भी ताक पर रख दी। यही वजह है कि सड़क अभी गारंटी पीरियड में ही है, बावजूद इसके सड़क उखडऩे लगी है। स्थिति यह है कि 3.35 किमी की इस सड़क में अनगिनत गड्ढे हो गए हैं और कई जगह तो सड़क धंसक गई है। बावजूद इसके अफसर ध्यान नही दे रहे हैं।
पांच साल तक गारंटी में मरम्मत
सड़क स्वीकृति के समय गारंटी पीरियड में भी ठेकेदार को ही मेंटेनेंस करने की शर्त रखी गई है। जिसके तहत ठेकेदार को पांच साल के मेंटेनेंस के लिए 4 लाख 80 हजार रुपए की राशि भी स्वीकृत की है। बावजूद इसके सड़क जर्जर हो गई है, लेकिन अभी तक न तो ठेकेदार ने ध्यान दिया है और न ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के अफसरों ने। यही कारण है कि सड़क दिनों दिन जर्जर होती जा रही है।
Published on:
01 Dec 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
