
Cooperative Committee
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते एक साल में शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों व अन्य ई-वाहनों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि अभी बड़े शहरों के मुकाबले संख्या काफी काम है, लेकिन औसतन एक माह में 15 से 20 वाहन रजिस्टर्ड हो रहे हैं। ईंधन के बेहतर विकल्प के रूप में श्योपुर जैसे छोटे शहर में ऐसे वाहनों की संख्या बीते एक साल में 4 गुना तक बढ़ गई है। सरकार भी ई व्हीकल के रजिस्ट्रेशन पर टैक्स में 9 फीसदी तक की रियायत दे रही है।
ये हैं ई-स्कूटी के फायदे
1. इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने में कम खर्चा आना
2. पेट्रोल के स्कूटरों के मुकाबले ई-स्कूटी की कीमत कम होना
3. बार-बार सर्विस करवाने की जरूरत नहीं
4. बैटरी को अपग्रेड किया जा सकता है
5. साइलेंट होती है इलेक्ट्रिक स्कूटर
6. प्रदूषण नहीं करती इलेक्ट्रिक स्कूटर
8. टेक्स से राहत
9. घर पर ही चार्ज करना आसान
10. टेलपाइप उत्सर्जन जीरो
निश्चित रूप से बीते एक-डेढ़ साल में श्योपुर शहर में ई-वाहनों की मांग बढ़ी है। यही वजह है कि लगातार शहर में ई-स्कूटी और ईरिक्शा की संख्या बढ़ी है। आगामी दिनों में ये संख्या और बढ़ने वाली है।
- हर्ष वर्मा, संचालक, ई-स्कूटी शोरूम, श्योपुर
Published on:
06 Feb 2024 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
