12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैनर लगाकर खिंचवाया फोटो,मन गया कैंसर दिवस

-विश्व कैंसर दिवस पर न निकली रैली,न हुआ कोई जागरुकता कार्यक्रम-अस्पताल में शिविर लगाकर रह गया स्वास्थ्य विभाग

less than 1 minute read
Google source verification
बैनर लगाकर खिंचवाया फोटो,मन गया कैंसर दिवस

बैनर लगाकर खिंचवाया फोटो,मन गया कैंसर दिवस



श्योपुर,
जिले में कैंसर भलेही तेजी से बढ़ते हुए लोगों की जान ले रहा है। मगर इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अफसर इस दिशा में कतई गंभीर नहीं है। इसका प्रमाण 4 फरवरी मंगलवार को तब देखने को मिला,जब विश्व कैंसर दिवस होने के बाद भी शहर सहित जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा न तो कोई जागरुकता रैली निकाली गई और न ही कैंसर के प्रति जागरुकता लाने संबंधी अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कैंसर जागरुकता कार्यक्रम जिला अस्पताल की ओपीडी में बैनर लगाकर फोटो खिंचवाने तक सिमटकर रह गया।
जिला अस्पताल में कैंसर दिवस पर लगने वाले स्वास्थ्य शिविर को लेकर भी कोई प्रचार-प्रसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं किया गया। अस्पताल की कैंसर यूनिट के द्वारा मंगलवार सुबह अस्पताल की ओपीडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल और कैंसर के नोडल अधिकारी डॉ विष्णु गर्ग के द्वारा किया गया। इसके बाद ओपीडी के एक कक्ष में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 100 मरीज पहुंचे। डॉ विष्णु गर्ग ने शिविर में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के दौरान काउंसलर ईवा डेनियल भी मौजूद थी।
शिविर में मिले कैंसर के चार मरीज
स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण के दौरान 4 मरीज कैंसर के मिले। वहीं 10 मरीज शुगर और 10 मरीज तनाव की समस्या से ग्रसित मिले। कैंसर के मरीजों को सूचीबद्ध करते हुए उनको उचित चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया।