20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युकांइयों ने गांधी पार्क में मृतकों को श्रद्धांजली देकर अव्यवस्थाओं के खिलाफ थाने पर किया प्रदर्शन

मौत के लिए लापरवाह चिकित्सकों पर दर्ज हो एफआईआर

2 min read
Google source verification
मौत के लिए लापरवाह चिकित्सकों पर दर्ज हो एफआईआर

श्योपुर। जिले में बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं और लगातार मौतें होने को लेकर एक दफा फिर रविवार को युवक कांग्रेस सड़क पर आ गई और ऑक्सीजन की कमी से जिला चिकित्सालय में मृत गीता ठाकुर सहित मोनिका आदि मृतकों को गांधी पार्क पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद कांग्रेसियों ने कोतवाली पर प्रदर्शन करते हुए मौतों के लिए लापरवाह अधिकारी और चिकित्सकीय स्टाफ के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग रखी।


इसदौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दोपहर करीब दो बजे जय स्तंभ पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सबसे पहले जिला चिकित्सालय में ऑकसीजन की कमी से दम तोडने वाली बालिका गीता ठाकुर की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही ईश्वर से जिला चिकित्सालय में भर्ती अन्य रोगियों की खुशहाली की कामना की। इसके बाद युकाइयों के द्वारा महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी शिवहरे संग श्योपुर विधायक और शासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद यह सभी लोग इन मौतों के लिएजिम्मेदार अधिकारी और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर कोतवाली थानों की सीडिय़ों पर पहुंचे और घटना के जिम्मेदार दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

तीन साल की बच्ची को बहलाकर साथ ले जाने बाले युवक को पकड़ा,लोगों ने लगाई धुनाई
श्योपुर। मानपुर कस्बे में शनिवार की रात एक 3 साल की बालिका को एक युबक अपने साथ ले भागा,बच्ची को गलत इरादे से अपहरण कर ले जाने बाले युबक का पता चलते ही लोगों ने परिजनों संग उसकी तलाश शुरू की और उसे नाले के पास झड़ियों की तरफ बच्ची को ले जाता हुआ पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने उसकी खूब ठुकाई लगाई और पुलिस के हबाले क्र दिया, युबक का नाम कमलेश ओढ़ बताया गया है, जो कस्बे में ही दुकान करता है। बताया जा रहा है कि अक्षरा (परिवर्तित नाम) 3 साल अपनी बहन के साथ घर थी और उसकी माँ दुकान पर ब पिता मंदिर गए हुए थे। तभी कमलेश उनके घर पहुंचा और अक्षरा को बहाने बनाकर बाहर लाने क्व बाद हाथ पकड़के अपने साथ नाले की और लव गया। थोड़ी देर बाद जब माँ बाप घर पहुचे तब इसका पता चला और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, तब युबक को मोहल्लेबालों के सहयोग से नाले के पास से पकड़ लिया है।