25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-मानसून का आगाज, 24 घंटे में 55 मिमी बारिश

मानपुर क्षेत्र की सीप नदी और जिला मुख्यालय की अमराल हुई लबालब, खरीद केंद्रों पर चना व सरसों भीगा

2 min read
Google source verification
rain, monsoon, monsoon news hindi, mp news hindi

प्री-मानसून का आगाज, 24 घंटे में 55 मिमी बारिश

श्योपुर. बीती रात्रि को शहर सहित जिले भर में प्री-मानसून का धमाकेदार आगाज हुआ। यही वजह है कि पहली बारिश में शहर न केवल तरतबर हो गया बल्कि शुरूआती दो घंटे की झमाझम और फिर रात में रह-रहकर हुई रिमझिम बारिश हुई। इसी के तहत शनिवार शाम से रविवार शाम तक 24 घंटे की अवधि में 55 मिमी (53 मिमी रात्रि में और 2 मिमी दोपहर में ) बारिश दर्ज हुई। वहीं 24 घंटे में जिले के बड़ौदा, मानपुर, कराहल, विजयपुर आदि क्षेत्रों में भी प्री मानसून की पहली बारिश आगाज जोरदार हुआ।


बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं झमाझम बारिश से कई नदी नाले भी लबालब हो गए। जंगल क्षेत्र में बारिश होने से शहर के निकट की अमराल नदी में पानी आ गया, वहीं मानपुर क्षेत्र की सीप नदी भी पहली ही बारिश में लबालब हो गई। इसके साथ ही चना व सरसों खरीदी केंद्रों पर भी खुले में रखे चने व सरसों के छोटे छोटे ढेर व कट्टे भीग गए, हालांकि बीते चार दिनों में उठाव में तेजी आने से पूरा माल गोदामों में पहुंच गया, जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया। वहीं पानी भरने से शहर में श्री हजारेश्वर मेला अव्यवस्थित हो गया। मेले में कीचड़ से बदहाल स्थिति हो गई। मौसम प्रेक्षक रमेश शर्मा के मुताबिक जिले में अभी प्री मानसून की एक्टिविटी का दबाव है, वहीं मानसून की दस्तक 15 जून के आसपास रहेगी।

उफनी डाबी नदी, एक घंटे बंद रहा शिवपुरी-विजयपुर मार्ग
विजयपुर. रविवार दोपहर में हुई पहली ही बारिश से विजयपुर के निकट डाबीपुरा के पास डाबी नदी उफान पर आ गई, जिससे शिवपुरी-विजयपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बारिश के उफान पर आई नदी से शाम साढ़े छह बजे बाधित हुआ रास्ता, साढ़े सात बजे के बाद जाकर खुला, तब तक जाकर अवागमन शुरू हुआ।


प्री मानसून की बारिश का ये भी असर
-रात्रि में बारिश होने के बाद रविवार की दोपहर को भी कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश हुई।
-पहली ही बारिश में शहर का मुख्य बाजार भर गया और घुटनों तक पानी हो गया।
-बारिश के बाद न्यूनतम तापमान शनिवार के 31 डिग्री से गिरकर 24 डिग्री दर्ज किया गया।
-बारिश के बाद अधिकतम तापमान भी शनिवार के 41 डिग्री से गिरकर 36 डिग्री पर आ गया।
-पहली बारिश से नदी, नालों व गड्ढों में आदि पानी भरने से मवेशियों के लिए पानी की उपलब्धता हुई।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग