
श्योपुर पुलिस के 22वें कप्तान होंगे रायसिंह नरवरिया
श्योपुर@पत्रिका.
मुरैना जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रायसिंह नरवरिया श्योपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। नरवरिया श्योपुर जिले के 22वें एसपी होंगे। सोमवार को मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी पुलिस अधिकारियों के तबादला सूची में श्योपुर के एसपी बदले गए हैं।
वर्तमान में श्योपुर में पदस्थ पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को स्थानांतरित कर सेनानी, 18वीं वाहिनी, विसबल शिवपुरी भेजा गया है। वहीं मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया को श्योपुर एसपी बनाया गया है। बीते सवा दो साल से मुरैना में पदस्थ नरवरिया ग्वालियर, जबलपुर, धार, विदिशा और उज्जैन में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं, जबकि इंदौर, भोपाल आदि शहरों में सीएसपी रह चुके हैं।
कानून व्यवस्था में लाएंगे कसावट
श्योपुर के नए कप्तान रायसिंह नरवरिया ने पत्रिका से बातचीत में अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था में कसावट लाएंगे। साथ ही शासन की मंशानुसार आमजन को सुरक्षा और न्याय दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्योपुर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे और फिर प्राथमिकताएं तय कर काम करेंगे।
25 साल में श्योपुर में ये रहे एसपी
25 मई 1998 को जिला बनने के बाद श्योपुर में राजेश गुप्ता, रवि गुप्ता, एएस चौधरी, एमके मुदगल, सीएस मालवीय, आरएल बोरना, डीएस कोरबू, अभय सिंह, संजय सिंह, प्रमोद वर्मा, एसके सक्सैना, महेंद्र सिंह सिकरवार, अजीत कुमार, डीके सिंह, जेएस कुशवाह, सुनील कुमार पांडेय, साकेत प्रकाश पांडेय, डॉ.शिवदयाल सिंह, नगेंद्र सिंह, संपत उपाध्याय और आलोक कुमार पुलिस अधीक्षक रहे हैं।
Published on:
01 Aug 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
