
राम कथा मानव जीवन के लिए अनुकरणीय
श्योपुर जिले का बड़ौदा कस्बा इन दिनों भक्ति व आस्था के रस से सराबोर है। काशीनाथ जी की बावड़ी पर राम कथा चल रही है। शनिवार को संत रामसुख दास जी महाराज ने भगवान श्री राम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यह ऐसी कथा है जिससे देवता तक भवसागर पार कर जाते हैं। मानवीय समाज के लिए यह कथा काफी अनुकरणीय है।
महाराज ने भगवान नारद से लेकर केवट के भाव का प्रसंग सुना कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। महिलाओं से कौशल्या बनने की बात कही। तथा उनके जीवन चरित्र से सीख लेकर नारी जगत का सम्मान बढ़ाने की बात कही। रविवार को शिव-पार्वती विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान शिवजी की बारात सज-धजकर निकाली जाएगी।
इधर ग्राम हथवारी में श्रीगुसाईं जी महाराज के मंदिर पर शिव महापुराण कथा की शुरूआत हुई। शिव महापुराण कथा से पहले कलश यात्रा निकली। जिसमें घोड़े पर ध्वज लेकर चलने के लिए बोली लगाई गई। संत बालयोगी शंभूनाथ योगी योग आश्रम सोईं कला ने कथा सुनाई। धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा ललितपुरा से प्रारंभ होकर श्योपुर कुहांजापुर मार्ग से पीपल्दा होकर हथवारी गुसाईंजी महाराज के मन्दिर पहुंची।
कलश यात्रा में शिव महापुराण को सिर पर रखकर चलने की भी बोली लगी। श्यामलाल मीणा निवासी पीपल्दा ने 15 हजार की बोली लगाकर शिव महापुराण कथा को लेकर चले। घोड़े पर ध्वज लेकर चलने की भी बोली लगी। जसराम मीणा पीपल्दा ने 15०० रुपए की बोली लगाकर घोड़ी पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त किया।
Published on:
02 Feb 2019 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
