
श्योपुर/विजयपुर. श्योपुर के विजयपुर विकासखंड की एक पंचायत के सरपंच के बेटे ने अपने चाचा के लड़के की पत्नी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता के घर पर हाथ धुलाने के बहाने से पहुंचा और महिला को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। बाद में जब महिला का पति घर लौटा तो पीड़िता ने उसे पूरी घटना के बारे में बताया जिसके बाद पति-पत्नी थाने पहुंच और सरपंच के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
पीड़िता ने बताया कि दोपहर के वक्त पति के काम पर चले जाने के बाद जब वो घर पर अकेली थी तभी सरपंच का बड़ा बेटा जो कि रिश्ते में उसका जेठ है घर पर आया और हाथ धुलाने के लिए कहा। महिला पानी के लिए घर के अंदर गई और जब पानी लेकर लौटी तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती घर के अंदर ले जाकर उसकी आबरू तार-तार की। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को धमकी भी दी और फिर फरार हो गया। बाद में जब महिला का पति घर पहुंचा तो महिला ने उसे सरपंच के बड़े बेटे की करतूत के बारे में बताया जिसके बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 452 के दर्ज कर मामले को विवेचना में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अश्लील वीडियो बना किया वायरल
वहीं दूसरी तरफ श्योपुर में दुकान पर काम करने वाले नौकर की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में ज्वैलर्स संचालक पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। दुकान संचालक महिला पर गलत काम करने के लिए दवाब बना रहा था। महिला द्वारा इनकार करने पर संचालक ने वीडियो वायरल कर दिया। अजाक थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बड़ौदा निवासी नरोत्तम सोनी की दुकान पर आवदा क्षेत्र निवासी युवक काम करता है। युवक की पत्नी दुकान पर आती-जाती थी। नरोत्तम सोनी महिला से संबंध बढ़ाए और उसके अश्लील वीडियो बना लिए। वीडियो बनाने के बाद नरोत्तम ने महिला पर गलत काम करने के लिए दवाब बनाया। मना करने पर उसने वीडियो वायरल की धमकी दी।
Published on:
07 Apr 2022 09:24 pm

बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
