12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल रहेंगे बंद, जुलूस, रैलियों पर रोक

सीएम की वीसी के बाद कलेक्टर ने नई गाइडलाइन के बिंदु जिले में किए लागू Schools will remain closed, processions, rallies will be banned, news in hindi, mp news, sheopur news

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल रहेंगे बंद, जुलूस, रैलियों पर रोक

स्कूल रहेंगे बंद, जुलूस, रैलियों पर रोक

श्योपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग के जरिए नई गाइड लाइन के दिशा-निर्देश जारी किए। जिसके बाद नई गाइड लाइन को लेकर श्योपुर में भी कलेक्टर शिवम वर्मा ने धारा 144 का नया आदेश जारी किया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 12 तक स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

नई गाइडलाइन के बिंदु

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे। वहीं जिले में सभी प्रकार के धार्मिक एवं व्यवसायिक मेले, जुलूस एवं रैलियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। सभी प्रकार के राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा।

आदेश का पालन नही, कार्यवाही की जाएगी

बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति पर ही आयोजन अथवा कार्यक्रम संपन्न हो सकेगें। खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।आदेश का पालन नही करने वालों पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए 50 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।

वीसी में दी जानकारी
वीसी के दौरान मुख्यमंत्री को कलेक्टर शिवम वर्मा जिले की स्थितियों से अवगत कराया। वहीं पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाशनारायण गुप्ता ने जिले में चिकित्सकों की आवश्यकता होने की बात कही। इस दौरान एसपी अनुराग सुजानिया, पूर्व जिपं अध्यक्ष कविता मीणा, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय आदि मौजूद रहे।