
वाट्सएप पर बहन को भेजा आखिरी मैसेज और लगा दी चबंल नदी में छलांग, मौत
श्योपुर. बहन को वाट्सएप पर जिंदगी का आखिरी मैसेज भेजकर एक युवक ने पाली पुल से चबंल नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। बताया गया है कि पाली पुल पर पहुंचने के बाद युवक बहन को फोन लगाया और कहा कि आखिरी बात कर रहा हूं और कुछ देर में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बड़ौदा से युवक किसी की मोटर साइकिल मांगकर पाली पुल आत्महत्या करने पहुंचा था। 12 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बागड़ बड़ौदा निवासी राजेन्द्र पुत्र शंभुदयाल राठौर ने पुलिस को बताया कि उसका भाई पुरुषोत्तम राठौर उम्र 19 साल ने पाली पुल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने राजेन्द्र की सूचना पर धारा 174 जाफो कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप त्यागी ने बताया कि बड़ौदा से किसी से मोटरसाइकिल मांगकर सीधे पाली पुल पहुंचा। यहां उसने बहन के पास वाट्सएप पर मैसेज भेजा। साथ ही मोबाइल पर बात कर नदी में कूद गया। मामले की जांच कर रहे हैं परिजनों के बयान के बाद स्थिति क्लीयर होगी कि युवक ने आत्महत्या करने का कदम क्यों उठाया। बहन को वाट्सअप पर लिखे मैसेज में पुरुषोत्तम ने सिर्फ गुड वॉय लिखा था। बताते हैं कि मृतक युवक शराब पीने का आदी था। परिजन उसकी इस आदत से परेशान थे। लेकिन वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है यह तो परिवार के लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा है।
मैसेज और बहन से बात के बाद परिजन पहुंचे थे पाली पुल
मृतक पुरुषोत्तम द्वारा बहन को वाट्सअप पर मैसेज करने और उससे फोन पर बात कर आखिरी बार बात करने की सुनने के बाद परिजन आनन-फानन में पाली पुल पर पहुंचे थे, लेकिन उस समय तक पुरुषोत्तम नदी में छलांग लगा चुका था। परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे ढूंढऩे का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। दूसरे दिन शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
15 Jul 2020 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
