
जीवन में आगे बढऩे के लिए लक्ष्य निर्धारित करें
श्योपुर जिले के बड़ौदा में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आई प्रचारक बहन साक्षी शर्मा, निकिता पटेल और आरती चाहर ने बड़ौदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि अगर हमें जीवन में आगे बढऩा है तो सबसे पहले हमें अपना लक्ष्य चुनना होगा। एक श्रेष्ठ व्यक्ति बनने के लिए जीवन का एक लक्ष्य होता है।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते हैं उठो जागो और संघर्ष करो। जब तक हम को अपना लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। लक्ष्य के प्रति कन्फ्यूजन ना हो आप को समय देना चाहिए यदि आपको कुछ समझ में नहीं आए तो एकांत में बैठकर गायत्री मंत्र का जाप करें और विचार करें कि हमें क्या करना है समय बहुत पुण्यवान होता है। गायत्री परिवार से आई बहनों ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण के प्रति जागृत करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में हम जितना अपने को सादेंगे उतना ही अच्छा होगा। इससे पहले गायत्री प्रज्ञा पीठ बड़ौदा पर गायत्री परिवार से जुड़े लोगों से गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि गुरुदेव का कहना है कि जो जीवन से प्रेम करता है वह अपना समय व्यर्थ न गंवाए
Published on:
19 Jan 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
