
इस साल विवाह के 63 शुभ मुहूर्त
श्योपुर । मलमास के बाद गत 15 जनवरी से शुरू हुए शुभ मुहूर्तों के चलते अब मांगलिक कार्य और शादी समारोहों की धूम शुरू हो गई है। यही वजह है इस बार 2019 में 63 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे। जबकि गत वर्ष 2018 में विवाह मुहूर्त की संख्या 43 ही थी।
पं.चंद्रप्रकाश शास्त्री ने बताया कि नए साल 2019 में वर्ष 2018 की तुलना में 20 लग्न अधिक होंगे। इसलिए इन लग्नों में शादियां भी ज्यादा होंगी। हालांकि 14 मार्च से होलिकाष्टक व 15 मार्च से मलमास होने के कारण एक माह मांगलिक नहीं होंगे। लेकिन 10 फरवरी को बसंत पंचमी, 8 मार्च को फलेरा दूज, 7 मई को अक्षय तृतीया, 13 मई को जानकी नवमी, 18 मई को पीपल पूर्णिमा, 12 जून को गंगा दशमी, 10 जुलाई को भड़ल्या नवमी, 12 जुलाई को देवशयनी एकादशी व 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त होंगे।
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि लता दोष, पात दोष, युति दोष, वेध दोष, जामित्र दोष, पंच बाण दोष, तारा दोष, उपग्रह दोष, कांति साम्य एवं दग्धा तिथि, इन 10 तरह के दोषों का विचार करने के बाद ही शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। रेखाओं की गणना इन्हीं के आधार पर होती है। जितनी ज्यादा रेखाएं होंगी, मुहूर्त उतना ही शुद्ध होता है। पिछले साल 2018 में एक भी लग्न 10 रेखा का नहीं था, जबकि नए साल में 7 दिन 10 रेखा के विवाह लग्न रहेंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 9 रेखीय लग्न 22, 23 जनवरी, 3, 8 , 10 मार्च, 6 , 16 मई, 11 जून, 10 जुलाई, 20, 22 नवंबर, 2 व 3 दिसंबर को हैं। वहीं 10 रेखीय विवाह मुहूर्त 8 फरवरी, 24 मई, 16 जून, 7, 8 जुलाई, 1 व 8 दिसंबर को हैं।
ये रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी-22, 23, 25, 26 , 27, 29
फरवरी-8 , 9, 10, 21, 22
मार्च-3, 8 , 9, 10
अप्रैल-16 ,17, 18 , 19, 20, 22
मई-6 , 7, 12, 13, 14, 17, 18 , 19, 23, 28 , 29, 30
जून-8 , 9, 10, 11, 12,16 , 24, 25
जुलाई-7, 8 , 10, 11
नवंबर-18 , 20, 22, 23
दिसंबर-1,8
Published on:
24 Jan 2019 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
