17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में अवैध खनन, दो डंपर और एक पोकलेन जब्त

श्येापुर जिले में क्यारपुरा के निकट प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही

less than 1 minute read
Google source verification
नदी में अवैध खनन, दो डंपर और एक पोकलेन जब्त

नदी में अवैध खनन, दो डंपर और एक पोकलेन जब्त

श्योपुर,
श्योपुर जिले के जिले के क्यारपुरा क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए सरारी नदी में पत्थर के अवैध खनन पर कार्यवाही की। साथ ही प्रशासन की टीम ने दो खाली डंपर और खनन में लगी एक पोकलेश मशीन जब्त की। जब्त तीनों वाहनों को थाने में रखवाया गया।


मंगलवार की सुबह प्रशासन को शिकायत मिली कि क्यारपुरा में संचालित क्रेशर के लिए पत्थर खनन की जो लीज दी गई है, उससे ज्यादा जगह और दूसरी जगह अवैध खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर जिला प्रशासन के अफसरों के निर्देश पर नायब तहसीलदार रजनी बघेल, खनिज अधिकारी आरपी कमलेश, खनिज निरीक्षक भावना सेंगर और मैदानी अमले की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान क्रेशर की लीज से ज्यादा पर अवैध खनन होता पाया गया, साथ ही काशीपुर के निकट सरारी नदी में अवैध खनन मिला। इस पर मौके पर मिले दो खाली डंपर और एक पोकलेन मशीन जब्त कर ली। आगे की कार्यवाही अब खनिज विभाग द्वारा की जाएगी।