
श्योपुर में रीना निर्विरोध बनी जनपद अध्यक्ष, कराहल में 3 वोट से जीती बत्तो आदिवासीे
श्योपुर,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत बुधवार को श्योपुर और कराहल में जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव कराए गए। इसी के तहत श्योपुर जनपद में अध्यक्ष पद रीना आशीष मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुई, जबकि कराहल जनपद में बत्तो आदिवासी अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 3 वोट से जीतकर अध्यक्ष बनी। वहीं दूसरी ओर दोनों जनपद पंचायतों में उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें श्योपुर में शीला मीणा और कराहल में अंजू जादौन निर्वाचित हुई। अब आज विजयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
25 सदस्यीय जनपद पंचायत श्योपुर में अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग करानी पड़ी। सबसे पहले सुबह 11 बजे अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। इसमें सबसे पहले नामांकन भरने की प्रक्रिया हुई, जिसमें रीना आशीष मीणा (भाजपा नेता मूलचंद रावत की पौत्रवधु) और विमला मीणा ने नामांकन दाखिल किए, लेकिन बाद में विमला ने अपना नामांकन वापस ले लिया। यही वजह रही कि रीना आशीष मीणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसके बाद दोपहर सवा 2 बजे से उपाध्यक्ष पद की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें तीन जनपद सदस्यों ने दावेदारी करते हुए नामांकन दाखिल किए। इनमें शीला मीणा, रामपति गुर्जर और ललिता शामिल रही। इसके बाद वोटिंग कराई गई, जिसमें शीला मीणा को 16, रामपति गुर्जर को 5 और ललिता शर्मा को 4 वोट मिले। इस पर शीला सुरेंद्र मीणा जनपद पंचायत श्योपुर की उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई।
कराहल में दोनों पदों पर हुआ मुकाबला, वोटिंग कराई
15 सदस्यीय वाली जनपद पंचायत कराहल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पदों के लिए मतदान कराना पड़ा, क्योंकि यहां निर्विरोध की स्थिति नहीं बनी। यही वजह रही कि यहां भी सबसे पहले सुबह 11 बजे से अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ, जिसमें जनपद सदस्य बत्तो आदिवासी और परवीन आदिवासी ने नामांकन दाखिल कर दावेदारी की। जिसके बाद वोटिंग कराई गई, जिसमें 9 वोट बत्तो को और 6 वोट परवीन को मिले। जिसके चलते 3 वोट से बत्तो आदिवासी जीतकर जनपद अध्यक्ष बनी। वहीं निर्धारित समय अनुसार दोपहर 2 बजे से उपाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया हुई। इसमें भी दो दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए, जिसमें अंजू जादौन और अंगूरी गुर्जर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें वोटिंग के बाद अंजू को 8 और अंगूरी को 7 वोट मिले। लिहाजा अंजू जादौन 1 वोट से जीतकर उपाध्यक्ष बनी।
Published on:
27 Jul 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
