20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल एक्सप्रेस-वे के लिएतीन जिलों के 214 गांवों में अधिग्रहित होगी जमीन, अधिसूचना प्रकाशन की तैयारी

-श्योपुर जिले के 63 गांव आएंगे जद में, चंबल-पार्वती के 3 किमी दूर से निकलेगा वे

2 min read
Google source verification
चंबल एक्सप्रेस-वे के लिएतीन जिलों के 214 गांवों में अधिग्रहित होगी जमीन, अधिसूचना प्रकाशन की तैयारी

चंबल एक्सप्रेस-वे के लिएतीन जिलों के 214 गांवों में अधिग्रहित होगी जमीन, अधिसूचना प्रकाशन की तैयारी

जयसिंह गुर्जर@श्योपुर,
चंबल संभाग के तीनों जिलों से गुजरने वाले अटल प्रोग्रेस वे (चंबल एक्सप्रेस-वे) के लिए अब नए सिरे से एलाइमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले के तहत अब तीनों जिलों के 214 गांवों में जमीन अधिग्रहण होगी, जिसके लिए अधिसूचना प्रकाशन कराने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके जल्द ही केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाएगा। नए एलाइमेंट में अब ये एक्सप्रेस वे जिले के 63 गांवों की जमीन से गुजरेगा। पहले 60 गांव इसकी जद में आ रहे थे।


अटल प्रोग्रेस वे लेकर पिछले 4 सालों से प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पहले प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन फॉरेस्ट की आपत्ति के बाद अब चंबल और पार्वती नदी से 3 किलोमीटर दूर से ये एक्सप्रेस वे निकलेगा। यही वजह है कि सरकारी की निजी कंसलटेंसी कंपनी एलएन मालवीय इन्फ्रा कंपनी द्वारा नए सिरे से सर्वे किया गया और एलाइमेंट तैयार किया गया है। जिसके अनुसार अब संभाग के तीनों जिलों (श्योपुर, मुरैना और भिंड) के 214 गांवों की जमीन से ये एक्सप्रेस निकलेगा। जिसमें जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3 के खंड (क) की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशन कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। तीनों जिलों के माध्यम ये प्रस्ताव केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा।


नए सिरे से तैयार होगी भू स्वामियों की सूची
बताया गया है कि धारा 3(क) के प्रकाशन के बाद प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए नए सिरे से भू स्वामियों की सूची तैयार की जाएगी और रकबा तय किया जाएगा। इसके बाद जमीन अधिग्रहण, मुआवजा आदि की प्रक्रिया होगी। बताया गया है कि नए एलाइमेंट के अनुसार अब श्योपुर जिले में 63 गांवों की जमीन पर होकर ये एक्सप्रेस वे निकलेगा और जिले में इसकी लंबाई लगभग 95 किलोमीटर रहेगी। जबकि मुरैना जिले में 110 और भिंड जिले में 41 गांव की जमीन से ये एक्सप्रेस वे गुजरेगा। बताया गया है कि ये एक्सप्रेस वे राजस्थान के कोटा और उत्तरप्रदेश के इटावा से जुड़ेगा।


जिले में इन गांवों की जमीन से होकर गुजरेगा वे
नए एलायमेंट के अनुसार श्योपुर जिले के जिन 63 गांवों की जमीन से होकर एक्सप्रेस वे निकलेगा, उनमें श्योपुर तहसील के 40 और वीरपुर तहसील के 23 गांव शामिल हैं। इन गांवों में जलालपुरा, डाबरसा, न्यू गांवड़ी, पानड़ी, अडवाड़, माखनाखेड़ली, चकज्वाड़, छीताखेड़ली, जालेरा, ज्वाड़, फतेहपुर, बिठ्ठलपुर, पहाड़ल्या, मोहम्मदपुर, बड़ौदाराम, ईचनाखेड़ली, अड़ूसा, सीसवाली, मुदालापाड़ा, बनवाड़ा, करीरिया, लहचौड़ा,साडा का पाड़ा,न्यू दांतरदाकला, करमन का पाड़ा, चोपना,न्यू जवासा, न्यूचक टेकना, बिचपुरी, तलावदा, मानपुर, गुढा, काशीपुर, जैनी, धीरोली, बहतेड़, माकड़ौद, बगदिया, बगदरी, खोजीपुरा, बलावनी, टर्राखुर्द, किन्नपुरा, सुठारा,अर्रोदरी, हीरापुरा, रघुनाथपुर, डोंगरपुर, पराष्ठा, डोलपुरा, धोरीबावड़ी, दुबावली, नदीगांव, घूघस, छावर, तेलीपुरा, जाखेर,गोहर, सीखेड़ा, पांचों, वीरपुर, श्यारदा और बड़ागांव शामिल है।

--------------
तीनों जिलों में तहसीलवार गांव की संख्या
तहसील ------------गांव की संख्या
श्योपुर -------------40
वीरपुर------------ 23
सबलगढ़--------- 31
जौरा------------- 29
मुरैना ------------15
अंबाह -----------10
पोरसा -----------25
अटेर ------------32
भिंड ------------09