
अक्टूबर की बारिश ने बनाया रेकॉर्ड, 6 दिन में 125 मिमी बारिश
श्योपुर,
जिले में अमूमन मानसून की विदाई सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो जाती है, लेकिन इस बार ये दूसरे सप्ताह तक भी पहुंच गया है। यही वजह है कि इस बार विदाई के मानसून ने न केवल जिले को तरबतर कर दिया है, बल्कि नया रेकॉर्ड भी बना दिया है। यही वजह है कि अक्टूबर में पिछले 6 दिन में 125 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
6 अक्टूबर से शुरू हुए बारिश के दौर के चलते 11 अक्टूबर तक जिले में बारिश हुई है। जिससे फसलों में व्यापक नुकसान हुआ है। ऐसे में अब हर कोई मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग अभी तक मानसून की विदाई की घोषणा नहीं कर पा रहा है, क्योंकि अभी एक ओर सिस्टम सक्रिय बताया जा रहा है। हालांकि शहर में मंगलवार को बारिश नहीं हुई और धूप भी निकली, लेकिन अभी मौसम पूरी तरह साफ नजर नहीं आ रहा है।
जिले में हो गई 142 फीसदी बारिश
भू अभिलेख विभाग के अनुसार 1 जून से 11 अक्टूबर तक की स्थिति में जिले में कुल 1167.7 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है, जो जिले की निर्धारित औसत बारिश 822 से 42 फीसदी ज्यादा है। यानि इस बार जिले में अभी तक 142 फीसदी बारिश हो चुकी है।
पिछले दिनों में यूं हई बारिश
दिन बारिश मिमी में
11 अक्टूबर 00.9
10 अक्टूबर 17.9
09 अक्टूबर 31.6
08 अक्टूबर 71.0
07 अक्टूबर 00.1
06 अक्टूबर 04.8
जिले में इस बार तहसीलवार कुल बारिश
तहसील बारिश मिमी में
श्योपुर 1361.3
बड़ौदा 1146.0
कराहल 1378.4
विजयपुर 1072.9
वीरपुर 0880.0
Published on:
12 Oct 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
