
कूनो में बड़े बाड़े में चीतों ने किया दूसरा शिकार
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े गए दोनों चीते अब पूरी तरह अपनी लय में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि दोनों चीतों ने बीती रात अपना दूसरा शिकार किया। पांच दिन के भीतर चीतों द्वारा दूसरी बार शिकार करना साफ दर्शाता है कि चीते कूनो में सर्वाइव कर चुके हैं, बल्कि उन 6 चीतों के लिए भी बड़े बाड़ की राह आसान कर दी है, जो अभी छोटे बाड़ों में क्वॉरंटीन और जिनके लिए चीता टास्क फोर्स मंथन कर रही है।
क्योंकि इन दोनों चीतों की प्रगति की अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर शेष 6 चीतों को बड़े बाड़े में छोडऩे को लेकर निर्णय होगा। बताया गया है कि 5 नवंबर को बड़े बाड़े में छोड़े जाने के बाद दोनों सगे भाई चीतों ने 7 नवंबर की अल सुबह पहला शिकार किया, वहीं अब 9-10 नवंबर की रात को एक चीतल को अपना दूसरा शिकार बनाया। इसका पता गुरुवार की सुबह 7 बजे मॉनिटरिंग को बाड़े में पहुंची विशेषज्ञों की टीम को चला।
दोनों चीतों की प्रगति के आधार पर होगा अन्य चीतों को छोडऩे का निर्णय
कूनो नेशनल पार्क में अभी तक छोटे बाड़ों में क्वॉरंटीन छह चीतों को बड़े बाड़े में छोडऩे से पहले चीता टास्क फोर्स समिति पहले छोड़े गए दो चीतों की प्रगति का अध्ययन करेगी। बताया गया है कि एक सप्ताह के भीतर कुछ और चीते बड़े बाड़े में छोड़े जाने हैं, जिसके लिए 11 से 13 नवंबर के बीच टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी। यही वजह है कि अभी दोनों चीतों पर निगरानी रखी जा रही है और उनकी स्थिति पर अध्ययन चल रहा है।
Published on:
11 Nov 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
