21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

507 हेक्टेयर निजी और 91 हेक्टेयर सरकारी जमीन का होगा अधिग्रहण

-अटल प्रोग्रेस वे के लिए जिले में जमीन का सर्वे पूरा, 57 गांवों से होकर निकलेगा प्रोग्रेस-वे

2 min read
Google source verification
507 हेक्टेयर निजी और 91 हेक्टेयर सरकारी जमीन का होगा अधिग्रहण

507 हेक्टेयर निजी और 91 हेक्टेयर सरकारी जमीन का होगा अधिग्रहण

श्योपुर,
अटल प्रोग्रेस वे के लिए नए सिरे हुए सर्वे का काम न केवल पूरा हो गया है कि बल्कि अब जमीन अधिग्रहण के लिए गांवों की सूची और रकबे के साथ धारा 3ए के तहत गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है। जिसके मुताबिक जिले के 57 गांवों से होकर प्रोग्रेस वे निकलेगा, जिसके लिए कुल 597 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जिसके चलते अब भूस्वामीवार सूची तैयार की जाएगी और फिर धारा 3डी का प्रकाशन होगा।

बताया गया है कि नए एलाइनमेंट के अनुसार अटल प्रोग्रेस-वे के लिए संभाग के तीनों जिलों में नए सिरे से सर्वे किया गया है। यही वजह है कि एनएचएआई की निजी कंसलटेंसी एलएन मालवीय इन्फ्रा की टीम ने राजस्व अमले के साथ जिले की श्योपुर व वीरपुर तहसील के उन 57 गांवों में जमीन का सर्वे किया, जहां से प्रोग्रेस वे गुजरेगा। इसमें कुल 598.321 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होगी, जिसमें 90.878 हेक्टेयर सरकारी और 507.443 हेक्टेयर निजी जमीन जद में आ रही है। इसमें श्योपुर तहसील में 343.739 हेक्टेयर (37.842 हेक्टेयर सरकारी और 305.897 हेक्टेयर निजी) और वीरपुर तहसील में 254.583 हेक्टेयर (53.036 सरकारी) जमीन अधिग्रहण होगी।

जिले में इन गांवों से निकलेगा प्रोग्रेस-वे

बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3(ए) के तहत हुए नोटिफिकेशन में जिले के 57 गांवों से प्रोग्रेस वे की सूची जारी हुई है। जिसमें श्येापुर तहसील के 35 और वीरपुर तहसील के 22 गांव है। इसमें ग्राम जलालपुरा, डाबरसा, पानड़ी, अडवाड़, माखनाखेड़ली, चकज्वाड़, छीताखेड़ली, जालेरा, ज्वाड़, बिठ्ठलपुर, पहाड़ल्या, मोहम्मदपुर, बड़ौदाराम, ईचनाखेड़ली, अड़ूसा, मुदालापाड़ा, सीसवाली, बनवाड़ा, करीरिया, लहचौड़ा, साडा का पाड़ा, न्यू दांतरदाकला, करमन का पाड़ा, चोपना, बिचपुरी, तलावदा, मानपुर, गुढा मानपुर, काशीपुर, जैनी, धीरोली, माकड़ौद, बगदिया, बगदरी, खोजीपुरा, बलावनी, टर्राखुर्द, किन्नपुरा, सुठारा,अर्रोदरी, हीरापुरा, डोंगरपुर, दौलपुरा, पराष्ठा, धोरीबावड़ी, दुबावली, नदीगांव, घूघस, छावर, तेलीपुरा, जाखेर,गोहर, सीखेड़ा, पांचों, वीरपुर, श्यारदा और बड़ागांव शामिल है।

फैक्ट फाइल
57-गांवों में होकर निकलेगा जिले में प्रोग्रेस वे
95-किलोमीटर लंबा रहेगा जिले में प्रोग्रेस वे
598-हेक्टेयर कुल जमीन अधिग्रहण होगी जिले में
91-हेक्टेयर सरकारी जमीन अधिग्रहण होगी
507-हेक्टेयर निजी जमीन अधिग्रहण होगी