
मंडी बाइपास पर 10 करोड़ में बनेगा सीप नदी का पुल
श्योपुर,
पिछले साल आई बाढ़ से टूटे शहर के निकट मंडी बाइपास रोड पर सीप नदी के पुल की जगह अब दूसरा नया पुल बनेगा। इसके लिए ब्रिज कॉर्पोरेशन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया गया है कि लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल का काम नए साल के फरवरी माह में शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त 2021 को सीप नदी में भयंकर बाढ़ आई। जिसके चलते शहर के निकट मंडी बाइपास सलापुरा नहर रोड पर बना पुल धराशायी हो गई। जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन में दिक्कतें आ रही है। यही वजह लोगों की मांग के बाद इस साल की शुरुआत में यहां के लिए नया पुल स्वीकृत किया गया। जिसके बाद अब ब्रिज कॉर्पोरेशन ने स्टीमेट बनाकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर शुरू हो गई और सेतु निर्माण ने टेंडर लगा दिए हैं, जो जनवरी माह में खुलेंगे।
175 मीटर लंबा होगा पुल
सलापुरा नहर के निकट सीप एक्वाडेक्ट के पास बनने वाले इस पुल की लंबाई 175 मीटर रहेगी। जबकि चौड़ाई 8.40 मीटर रहेगी। पुराने पुल की जगह ही इस पुल का निर्माण होगा और स्टीमेट के मुताबिक इसकी लागत 10 करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपए रहेगी। पुल बनने के बाद मंडी बाइपास रोड पर आवागमन सुगम हो जाएगा, साथ ही शहर सहित समीप के आधा दर्जन गांवों के वाशिंदों की भी राह आसान हो जाएगी।
Published on:
30 Dec 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
