18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने दबोचे 2 मोटरसाइकिल चोर, 10 बाइक भी बरामद

-श्योपुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, एक बाइक चोर अभी फरार

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस ने दबोचे 2 मोटरसाइकिल चोर, 10 बाइक भी बरामद

पुलिस ने दबोचे 2 मोटरसाइकिल चोर, 10 बाइक भी बरामद

श्योपुर,

श्योपुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते शातिर बाइक चिरोह का खुलासा किया और 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। एक बाइक चोर फरार है, जिसके पर पुलिस अधीक्षक ने 2 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी।

एसपी सिंह ने बताया कि लगातार मोटरसाइकिल चोरियों की घटना के बाद पुलिस टीमें गठित की गई। इसी के तहत 6 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि जैदा मण्डी गेट के पास एक व्यक्ति खड़ा है, जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने नाम अमन पुत्र सत्यनारायण जंगम उम्र 22 साल निवासी पापूजी मोहल्ला श्योपुर का होना बताया। साथ ही उसने बताया कि मैंने व मेरे साथी तोसिफ पुत्र नाजिम मुसलमान निवासी छारबाग श्योपुर और मोनू जंगम तीनों ने मिलकर श्योपुर, मानपुर, बड़ौदा, सवाई माधोपुर, खातोली व आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराई है। बाद आरोपी अमन जंगम व तोसिफ को गिरफ्तार किया गया गया है, जबकि आरोपी मोनू जंगम फरार है। जिस पर 2 हजार रुपए का भी ईनाम रखा गया है। पकड़े गए आरोपियों पर कोतवाली थानो में पहले भी प्रकरण दर्ज हैं।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

बाइक चोरी के खुलासे में जिन पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही, उनमें निरीक्षक सतीश कुमार दुबे, सउनि जीतेन्द्र शर्मा, प्र.आर. अरविन्द भदौरिया, प्र.आर विजेन्द्रसिंह तोमर, प्र. आर. अवधेश कुमार, प्र. आर. आशुतोष शर्मा, प्र. आर. रविन्द्र सिंह तोमर, प्र.आर. कैलाश नारायण, आर. मनोज शर्मा, आर. मुनेश रावत, आर. जहारसिंह, आर. आनंद शामिल हैं।