20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सप्ताह से कूनो के बाहर डेरा जमाए बैठी आशा

-25 अप्रेल को कूनो नेशनल पार्क से निकली आशा को रास आया विजयपुर पश्चिम रैंज का जंगल

2 min read
Google source verification
एक सप्ताह से कूनो के बाहर डेरा जमाए बैठी आशा

एक सप्ताह से कूनो के बाहर डेरा जमाए बैठी आशा

श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकली मादा चीता आशा को बाहर का जंगल रास आता नजर आ रहा है। यही वजह है कि आशा बीते एक सप्ताह से सामान्य वनमंडल के विजयपुर पश्चिम रैंज के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। हालांकि कूनो नेशनल पार्क की टीम आशा की मॉनिटरिंग में लगी है, लेकिन उसे फिलहाल रेस्क्यू करने की संभावना से इंकार किया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को बड़े बाड़े से कूनो के खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता आशा दूसरी बार कूनो की सीमा से बाहर निकली है। इस बार गत 25 अप्रेल की शाम को आशा ने कूनो की सीमा लांघी थी और 26 अप्रेल को ये शिवपुरी-श्योपुर बॉर्डर तक पहुंच गई, लेकिन वापस लौट आई है। उसके बाद से अब ये 26 अप्रेल की शाम से ही कूनो नेशनल पार्क की सीमा से 7 किलोमीटर के दायरे में ही घूम रही है। ये इलाका विजयपुर पश्चिम रैंज के अंतर्गत आता है।


गर्भवती होने की संभावना को लेकर विशेष निगरानी
कूनो के अफसरों के मुताबिक आशा बीते एक सप्ताह से कूनो की सीमा से बाहर है और विजयपुर पश्चिम रैंज के क्षेत्र में है। ऐसे में उसके गर्भवती होने की संभावनाएं भी तलाशी गई, लेकिन अभी कोई लक्षण नहीं मिले हैं। विशेष बात यह है कि ये भले ही एक सप्ताह से कूनो की सीमा से 7 किलोमीटर की परिधि में रह रही है, लेकिन हर दिन जगह बदल रही है और इधर-उधर घूम रही है। ऐसे में फिलहाल उसके गर्भवती होने की संभावनाओं को लेकर भी स्पष्ट नहीं है।


रेस्क्यू की आवश्यकता नहीं
आशा अभी कूनो की सीमा से बाहर ही है, लेकिन हमारी टीम निगरानी कर रही है और फिलहाल रेस्क्यू की आवश्यकता नहीं है। रही बात इसके गर्भवती होने की संभावना को लेकर तो ऐसे कोई लक्षण अभी हमें नहीं मिले हैं।
प्रकाश कुमार वर्मा
डीएफओ, कूनो नेशनल पार्क श्योपुर