
कूनो नेशनल पार्क में चीतों के हिंसक मिलन में मादा चीता की मौत
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीता दक्षा की मौत हो गई। ये मंगलवार की सुबह मॉनिटरिंग टीम को 10.45 बजे घायल अवस्था में मिली, लेकिन लगभग सवा घंटे बाद ही उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा की मौत चीतों के हिंसक मिलन के कारण होना मानी जा रही है। क्योंकि नर-मादा चीता की मेटिंग कराने के लिए पास के बाड़े के गेट खोल दिए गए थे, जिसके बाद दक्षा के बाड़े में दो नर चीते दाखिल हुए।
कूनो प्रबंधन द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा बाड़ा क्रमांक-1 में छोड़ी गई थी। 9 मई की सुबह 10.45 बजे मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग दल द्वारा घायल अवस्था में पाया गया। पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया, लेकिन दोपहर 12 बजे दक्षा चीता की मौत हो गई।
मादा चीता दक्षा बाड़ा क्रमांक-1 में थी, जबकि पास के बाड़ा क्रमांक-7 में दक्षिण अफ्रीका से ही लाए गए नर चीता वायु तथा अग्नि को छोड़ा गया था। गत 30 अप्रेल को कूनो में हुई बैठक में एनटीसीए के आइजी डॉ.अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई के डीन डॉ.कमर कुर्रेशी और दक्षिण अफ्रीका से आए प्रो. एड्रियन टोर्डिफ तथा विन्सेंट वैनडर ने इन दोनों नर व मादा चीता दक्षा के बीच मेंटिंग कराने का निर्णय लिया। जिसके बाद बाड़ा क्रमांक-7 एवं 1 के बीच का गेट 1 मई को खोल दिया गया। गत 6 मई को एक नर चीता बाड़ा क्रमांक 1 में दाखिल भी हुआ।
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार मादा चीता दक्षा पर पाए गए घाव प्रथम दृष्टया नर चीता से हिंसक इंटरेक्शन संभवत: मेटिंग के दौरान किया गया नजर आ रहा है। नर चीता द्वारा मेटिंग के दौरान मादा चीतों के साथ हिंसक व्यवहार सामान्य है। ऐसी स्थिति में निगरानी टीम द्वारा हस्तक्षेप की संभावना लगभग न के बराबर होती है।
Published on:
09 May 2023 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
