
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले-कूनो में चीतों की मौत प्रशासनिक हत्या है
श्योपुर,
कूनो में हुई तीसरे चीते की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसे प्रशासनिक हत्या करार दिया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कूनो में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे। ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो।
उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा नर चीतों के साथ हिंसक इंटरेक्शन में घायल हो गई। मॉनिटरिंग की टीम को 9 मई की सुबह 10.45 बाड़े में घायल अवस्था में मिली, जिसका उपचार किया गया, लेकिन उपचार के दौरान दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई।
पीएम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
मंगलवार को हुई दक्षा की मौत के बाद बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। 5 डॉक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमॉर्टम किया और निर्धारित प्रोटकॉल से कूनो पार्क प्रबंधन ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
44 दिन में 3 चीतों की मौत ने बढ़ाई चिंता
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता दक्षा की मौत के बाद अन्य चीतों की मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है। वहीं महज 44 दिन (27 मार्च से 9 मई) की अवधि में 3 चीतों की मौत के चलते चीता प्रोजेक्ट को लेकर चिंता बढ़ गई है। अभी तक पिछली दो मौतें बीमारी के चलते हुई, लेकिन मंगलवार को हुई मादा चीता की मौत हिंसक मिलन के कारण बताई जा रही है, जो प्रबंधन और अफसरों के कान खड़े करना वाला है।
Published on:
10 May 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
