
दक्षिण अफ्रीका की मादा चीता नीरवा को खुले जंगल में छोड़ा
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रही एक मादा चीता नीरवा को रविवार की शाम को खुले जंगल में छोड़ दिया गया। नीरवा को 18 फरवरी को अन्य 11 चीतों के साथ दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। अब कूनो के खुले जंगल में कुल 7 चीता हो गए हैं। बताया गया है कि आगामी दिनों में अभी 1 या 2 चीता और खुले जंगल में छोड़े जाएंगे। टास्क फोर्स की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार बड़े बाड़ों में से कुछ चीतों को खुले जंगल में छोडऩा है। जिसके तहत 19 मई को 3 चीते छोड़े गए थे। वहीं अब रविवार की शाम को एक और मादा चीता नीरवा को खुले जंगल में छोड़ा गया।
अब खुले जंगल में ये 7 चीता
11 मार्च से 28 मई तक की अवधि में कूनो में कुल 8 चीते खुले जंगल में छोड़े जा चुके हैं, लेकिन बार बार कूनो की सीमा से बाहर निकलने के कारण चीता पवन को वापस बड़े बाड़े में रखा हुआ है। यही वजह है कि अब खुले जंगल में जो 7 चीता हैं, उनमें मादा चीता आशा, गामिनी, नीरवा और नर चीता गौरव, शौर्य, वायु और अग्नि शामिल हैं।
कूनो से निकल माधव में पहुंची आशा
कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकली मादा चीता आशा शनिवार को शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में पहुंच गई है। ओबान के बाद माधव नेशनल पार्क में पहुंचने वाली आशा कूनो से दूसरा चीता है। आशा के निकलने के बाद कूनो की ट्रैकिंग टीम के साथ ही माधव नेशनल पार्क की टीम भी मॉनिटरिंग में जुटी है।
Published on:
29 May 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
