scriptकूनो में 13 दिन में सवा किलो बढ़ा चीता शावक का वजन, स्वास्थ्य में सुधार | sheopur | Patrika News
श्योपुर

कूनो में 13 दिन में सवा किलो बढ़ा चीता शावक का वजन, स्वास्थ्य में सुधार

-विशेषज्ञों की सलाह के बाद अब जल्द मां के पास छोड़ा जाएगा शावक

श्योपुरJun 05, 2023 / 10:54 am

jay singh gurjar

कूनो में 13 दिन में सवा किलो बढ़ा चीता शावक का वजन, स्वास्थ्य में सुधार

कूनो में 13 दिन में सवा किलो बढ़ा चीता शावक का वजन, स्वास्थ्य में सुधार

श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में 3 दिन में 3 चीता शावकों की मौत के बाद उपचारित किए जा रहे चौथे शावक के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। यही वजह है कि बीते 13 दिनों में इस शावक का वजन सवा किलो तक बढ़ गया है। अब विशेषज्ञों की सलाह अनुसार इस शावक को इसकी मां मादा चीता ज्वाला के पास छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है।

नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने 24 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था। लेकिन इन शावकों का कम वजन होने और गर्मी ज्यादा होने से 23 मई को एक शावक की मौत हो गई, जबकि 3 बीमार हो गए। इन तीनों शावकों को 23 मई की शाम को ही उठाकर पालपुर स्थित कूनो के वेटनरी हॉस्पिटल में रखा गया, लेकिन 25 मई को दो और शावकों की मौत हो गई। इसके बाद बचे चौथे शावक का उपचार तभी से चल रहा था। जिसमें न केवल कूनो के डॉक्टर बल्कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों से सलाह लेकर उपचार किया जा रहा था और इसका परिणाम ये है कि अब शावक के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बताया गया है कि 23 मई को शावक का वजन डेढ़ किलो था, जो अब बढक़र पौने तीन किलो हो गया है। अब इसे इसकी मां के पास फिर से बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा।
स्वास्थ्य में सुधार
शावक के स्वास्थ्य में सुधार है और इसे अब वापस मादा चीता ज्वाला के पास छोडऩे के लिए प्लान किया जा रहा है।
पीके वर्मा
डीएफओ, कूनो श्योपुर

Hindi News / Sheopur / कूनो में 13 दिन में सवा किलो बढ़ा चीता शावक का वजन, स्वास्थ्य में सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो