17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर में अब छात्रावासों को गोद लेंगे अफसर

-जिला प्रशासन ने शुरू किया नवाचार, उड़ान अभियान के तहत दी अफसरों को जिम्मेदारी  

less than 1 minute read
Google source verification
श्योपुर में अब छात्रावासों को गोद लेंगे अफसर

श्योपुर में अब छात्रावासों को गोद लेंगे अफसर

श्योपुर,

यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अब श्योपुर जिले में संचालित सरकारी छात्रावासों की दशा में सुधार हो सकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि छात्रावासों को अफसर गोद लेेंगे और नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नवाचार शुरू किया गया है, जिसे उड़ान अभियान नाम दिया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक-एक छात्रावास की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला प्रशासन के इस नवाचार को लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बीते रोज टीएल बैठक में अफसरों को दिशा-निर्देश भी जारी किए। जिसमें उन्होंंने बताया कि एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम की तर्ज पर श्योपुर जिले में नवाचार के तहत उडान अभियान अंतर्गत जिले के अधिकारियों को एक-एक हॉस्टल की जिम्मेदारी सौपी गई है। यह अधिकारी आवंटित हॉस्टल को गोद लेगें तथा नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सुधार के साथ-साथ छात्रावासी बालक-बालिकाओं के पालक के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे।

छात्रावासों में ये करेंगे अफसर

उड़ान अभियन के तहत छात्रावासों में अपने भ्रमण के दौरान अधिकारी मूलभूत सुविधाओं के निरीक्षण के साथ ही बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था का अवलोकन भी करेंगे। उन्हें दिये जाने वाले होमवर्क की जांच करेंगे, अध्यापन में यदि कोई कठिनाई आ रही है तो उसका निराकरण भी करेंगे।

जिले में एक सैकड़ा छात्रावास

जिले में वर्तमान में लगभग एक सैकड़ा छात्रावास संचालित है। इनमें आदिम जाति कल्याण विभाग के 74 छात्रावास जिले भर में संचालित है, जबकि शेष छात्रावास शिक्षा विभाग और सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित किए जा रहे हैं। इन्हीं छात्रावासों केा अब विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गोद लेंगे।

टीएल में की जाएगी समीक्षा

अभी नवीन शैक्षणिक सत्र में हॉस्टल शुरू हो गए हैं, इसलिए अधिकारी अब हॉस्टल जाएंगे तथा बच्चों के साथ संवाद करेंगे। इसकी समीक्षा आगामी टीएल में की जाएगी।

शिवम वर्मा

कलेक्टर, श्योपुर