20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर जिले के विजयपुर में यात्री बस पलटी, एक मौत, दर्जन भर लोग घायल

-मुरैना के कैलारस से विजयपुर आ रही थी निजी कंपनी की यात्री बस, घायलों को जननी सुरक्षा गाड़ी और डायल 100 से पहुंचाया अस्पताल

2 min read
Google source verification
श्योपुर जिले के विजयपुर में यात्री बस पलटी, एक मौत, दर्जन भर लोग घायल

श्योपुर जिले के विजयपुर में यात्री बस पलटी, एक मौत, दर्जन भर लोग घायल

विजयपुर(श्योपुर )

विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोर्द और बराकलां के बीच पुलिया पर बुधवार की दोपहर को बस चालक की लापरवाही से एक यात्रीबस अनियंत्रित होकर पलट गई और नीचे खेत में जा धंसी। इसकी चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के आसपास यात्री घायल हो गए। जिन्हें डायल 100 और जननी सुरक्षा गाड़ी की मदद से विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां गंभीर हालत के चलते 2 यात्रियों को ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

बताया गया है कि हर रोज की तरह एक निजी कंपनी की यात्री बस बुधवार को भी कैलारस से विजयपुर के लिए रवाना हुई। लेकिन लगभग दो बजे के आसपास बराकलां और दोर्द के बीच में पुलिया पर स्पीड ज्यादा होने के चलते पहले बस अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद सीधे तीन पलटी खाते हुए बाजरा के खेत में जा धंसी। जिसमें नीचे कूदते बचते समय बस की चपेट में नीचे आने से दबकर सुधीर पुत्र प्रभूदयाल श्रीवास उम्र 47 साल निवासी इकलोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कूदकर मौके से भाग गया।

हादसे में ये लोग हुए घायल

बस पलटने में जो लोग घायल हुए हैं, उनमें माया पत्नी रामसिंह जाटव उम्र 30 साल निवासी वीरमपुर थाना कैलारस, हरीशंकर पुत्र खुमान कुशवाह उम्र 40 निवासी भैंसाई विजयपुर, रामस्नेही पत्नी मुकेश गर्ग उम्र 55 साल निवासी कैलारस, हलुके पुत्र राजेन्द्र शाक्य उम्र 30 साल निवासी अर्रोद थाना अगरा, शिवजी पुत्र मांगीलाल गौड़ उम्र 60 साल निवासी दौर्द, कमलसिंह पुत्र गिरधारी आदिवासी उम्र 30 साल निवासी गसवानी, अनीता आदिवासी उम्र 28 साल निवासी गसवानी, रामवती पत्नी भगवानसिंह वघेले उम्र 40 साल निवासी जलालगढ़ थाना रामपुर, विमला पत्नी भरोसी आदिवासी निवासी गसवानी और सूबे पुत्र बलराम आदिवासी निवासी बुरावल शिवपुरी आदि शामिल हैं। इनमें से हलुके शाक्य और रामसनेही गर्ग को गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया।