
श्योपुर विधायक ने गले में लटकाया सांप, देखें वीडियो...
श्योपुर विधायक ने गले में लटकाया सांप, देखें वीडियो...
-गले में सांप लटकाए नजर आए विधायक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
श्योपुर, अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने और अपने क्रियाकलापों से सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर विधायक बाबू जंडेल अब गले में सांप लटकाए नजर आए हैं।
शुक्रवार को गले में सांप लटकाए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक जीवित सांप उनके गले में लटक रहा है। इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर तमाम कमेंट भी किए हैं।
वहीं इस संबंध में विधायक के प्रतिनिधि सिराज दाउदी ने बताया कि शुक्रवार केा उनका जन्म दिन था, लिहाजा कई लोग उनसे मिलने आए। इस दौरान एक सपेरा भी वहां आया, जिससे लेकर विधायक ने भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए स्वैच्छा से सांप अपने गले में लटका लिया।
इससे पहले भी श्योपुर विधायक बाबू जंडेल कभी अपने बयानों से तो कभी अपनी गतिविधियों से विवादों में आ चुके हैं। अभी पिछले दिनों उन्होंने बारिश के लिए गधे पर बैठने की इच्छा जाहिर की।
श्योपुर, अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने और अपने क्रियाकलापों से सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर विधायक बाबू जंडेल अब गले में सांप लटकाए नजर आए हैं।
शुक्रवार को गले में सांप लटकाए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक जीवित सांप उनके गले में लटक रहा है। इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर तमाम कमेंट भी किए हैं।
वहीं इस संबंध में विधायक के प्रतिनिधि सिराज दाउदी ने बताया कि शुक्रवार केा उनका जन्म दिन था, लिहाजा कई लोग उनसे मिलने आए। इस दौरान एक सपेरा भी वहां आया, जिससे लेकर विधायक ने भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए स्वैच्छा से सांप अपने गले में लटका लिया।
इससे पहले भी श्योपुर विधायक बाबू जंडेल कभी अपने बयानों से तो कभी अपनी गतिविधियों से विवादों में आ चुके हैं। अभी पिछले दिनों उन्होंने बारिश के लिए गधे पर बैठने की इच्छा जाहिर की।
Published on:
09 Sept 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
