
कलेक्टर से हाथ जोडक़र बोला डर सहमा परिवार, साहब दबंग करते हैं मारपीट, इसलिए दूसरे गांव में रहते हैं
श्योपुर,
साहब! दबंग हमें गांव में रहने नहीं देते और मारपीट करते हैं। इसके चलते हम अपने गांव में नहीं रहते, बल्कि दूसरे गांवों में रहने को मजबूर हैं। पुलिस भी इसमें कुछ नहीं कर रही है। कुछ इसी तरह की गुहार के साथ दो गांवों के दो अलग-अलग परिवारों ने मंगलवार को जनसुनवाई में गुहार लगाई। जिस पर कलेक्टर संजय कुमार ने स्वयं फोन लगाकर संबंधित थाना प्रभारियों को दूसरे पक्षों को कलेक्टर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए, साथ ही एसपी से भी इस संबंध में चर्चा की।
पहले मामले में जनसुनवाई में ग्राम खुर्रका निवासी लाखन यादव ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उसके परिजनों की मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है तथा वर्तमान में वह अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम देवरी में परिवार सहित रह रहा है। ग्राम खुरका में जमीन की फसल देखने जाते है तो मारपीट कर भगा दिया गया है। इस मामले में कलेक्टर कुमार द्वारा तत्काल थाना प्रभारी चिमलवानी को फोन लगाकर दूसरे पक्ष के लोगों को अविलंब उनके न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरे मामले में शंभू बैरवा निवासी काचरमूली ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें उसके और उसकी पुत्री के चोट आई है तथा गांव में नही रहने दिया जा रहा है, आवेदक ने यह भी बताया कि वह गांव छोडकऱ सामरसा में रह रहा है। इस पर कलेक्टर कुमार ने मानपुर टीआई को दूरभाष पर निर्देश दिये कि दूसरे पक्ष के लोगों को 27 सिंतबर को उनके न्यायालय में पेश किया जाए। मामले में कार्यवाही के लिए कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया से भी चर्चा की गई। जनसुनवाई में कुल 385 आवेदन प्राप्त हुए।
वीरपुर तहसीलदार को जारी होगा नोटिस
जनसुनवाई में कलेक्टर कुमार ने ग्राम महुआ मार निवासी संतरा द्वारा प्रस्तुत पति की संर्पदंश से मृत्यु पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने के मामले में वीरपुर तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव एवं नायब तहसीलदार सुगर सिंह प्रजापति वृत्त तहसील रघुनाथपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। महिला द्वारा बताया कि उसके पति जगदीश बंजारा की मृत्यु खेत में पानी देने के दौरान सर्प द्वारा काट लिये जाने से हो गई थी तथा अभी तक सहायता राशि नही मिली है।
Published on:
13 Sept 2023 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
