
पदयात्रा में नाचते झूमते रवाना हुए श्रद्धालुु
श्योपुर,
गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी महाराज की 13वीं पदयात्रा रविवा को शहर के टोड़ी गणेश मंदिर पर ध्वजपूजन के साथ प्रारंभ हुई। इस अवसर पर देवरीधाम के संत रामदास महाराज ने झंडा पूजकर पदयात्रा को रवाना किया। यह झंडा पदयात्रा में सबसे आगे चलेगा। 250 किलोमीटर की ये पदयात्रा 5 दिन में पूरी होगी और देवधाम जोधपुरिया पहुंचकर खुशहाली की कामना के साथ झंडा चढ़ाया जाएगा।
अच्छी बारिश, क्षेत्र की खुशहाली और शांति की कामना के साथ गुर्जर समाज द्वारा बीते 12 सालों से राजस्थान के टोंक जिले में स्थिति देव धाम जोधपुरिया की पदयात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में इस साल भी 13वीं पदयात्रा गाजे बाजे के साथ शनिवार को रवाना हुई। सुबह टोड़ी गणेश मंदिर पर पारंपरिक तरीके से पदयात्रा समिति के पदाधिकारियों ने संतगणों और अतिथियों की मौजूदगी में ध्वजपूजन किया और उसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ी। इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा का स्वागत किया गया, साथ ही स्वल्पाहार और जलपान कराया गया।
अच्छी बारिश, क्षेत्र की खुशहाली और शांति की कामना के साथ गुर्जर समाज द्वारा बीते 12 सालों से राजस्थान के टोंक जिले में स्थिति देव धाम जोधपुरिया की पदयात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में इस साल भी 13वीं पदयात्रा गाजे बाजे के साथ शनिवार को रवाना हुई। सुबह टोड़ी गणेश मंदिर पर पारंपरिक तरीके से पदयात्रा समिति के पदाधिकारियों ने संतगणों और अतिथियों की मौजूदगी में ध्वजपूजन किया और उसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ी। इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा का स्वागत किया गया, साथ ही स्वल्पाहार और जलपान कराया गया।
Published on:
17 Sept 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
