19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर में सिंधिया के लिए अमित शाह ने क्या बोला, देखें वीडियो…

-चुनावी सभा में श्योपुर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया कमलनाथ और राहुल गांधी पर हमला

less than 1 minute read
Google source verification
श्योपुर में सिंधिया के लिए अमित शाह ने क्या बोला, देखें वीडियो...

श्योपुर में सिंधिया के लिए अमित शाह ने क्या बोला, देखें वीडियो...

श्योपुर,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को श्योपुर आए। उन्होंने शहर के हजारेश्वर मेला मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस, राहुल गांधी और कमलनाथ पर हमला बोला, वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया।
इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत में मंच पर मौजूद नेताओं का संबोधन कर रहे, उस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज कहकर संबोधित किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बाद सिंधिया का नाम लेते हुए संबोधित किया कि महाराजा ज्योतिरादित्य...! इसके बाद अन्य नेताओं का नाम लेते हुए अपना भाषण शुरू किया।
कमलनाथ को नकुल और सोनिया को राहुल की चिंता
सभा में शाह ने कहा कि ये जो कमलनाथ हैं, इनको कांग्रेस तो मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन कमलनाथ का स्वयं उद्देश्य नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है और इनकी नेता सोनिया गांधी का उद्देश्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। ऐसे में जो लोग अपने परिवार के बेटों का कल्याण करते हों या करने की इच्छा रखते हों, वो आपका कल्याण कर सकते हैं क्या? मध्यप्रदेश की जनता को विकास के रास्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ले जा सकती है।

इस मनेगा तीन दिवाली
अपने भाषण में शाह ने कहा किइस बार तीन दिवाली मनेगी, जिसमें एक दिवाली तो त्योहार के रूप, दूसरी 3 दिसंबर को भाजपा सरकार बनने पर और तीसरी दिवाली 22 जनवरी को मनेगी जब रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि ये राहुल बाबा जब पार्टी का अध्यक्ष था तो हमसे कहता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, तो राहुल बाबा श्योपुर से मैं आप को बता देता हूं, 22 जनवरी 2024 को रामलला को हम मंदिर में ले जा रहे हैं।